10 % बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
समस्तीपुर : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कला परीक्षा का परिणाम सामने आते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. बच्चों ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशियां बांटी. अपने अभिभावकों और शिक्षकों को मोबाइल पर इसकी सूचना देकर आशीर्वाद लिया. बोर्ड की ओर से शनिवार को घोषित परिणाम पर नजर डालें तो पता चलता है कि 24083 […]
समस्तीपुर : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कला परीक्षा का परिणाम सामने आते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. बच्चों ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशियां बांटी. अपने अभिभावकों और शिक्षकों को मोबाइल पर इसकी सूचना देकर आशीर्वाद लिया. बोर्ड की ओर से शनिवार को घोषित परिणाम पर नजर डालें तो पता चलता है कि 24083 छात्र-छात्राएं इस वर्ष जिले से कला संकाय में परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 2454 छात्रा-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की है.
यह जिले से इस परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्र-छात्राओं का महज 10 फीसदी है. वहीं 9710 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की है. यह कुल परीक्षार्थियों का 40 फीसदी हिस्सा है. जबकि 1593 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल की है. यह कुल परीक्षार्थियों का करीब 6 फीसदी हिस्सा है. परीक्षा का परिणाम जानने के लिए शनिवार की सुबह से ही बच्चों में बेसब्री थी.
नेट पर बोर्ड की ओर से जैसे ही परिणाम घोषित किया गया छात्र-छात्राओं ने अपने क्रमांक और कोड को डाल कर परिणाम हासिल करना शुरू कर दिया. जैसे ही उनके मोबाइल या फिर नेट पर परिणाम सामने आ रहे थे छात्र-छात्राओं के चेहरे प्रसन्नता से खिलते जा रहे थे. आसपास खड़े अपने मित्रों को इस खुशी में शरीक कर वे अपने अभिभावकों और शिक्षकों को भी मोबाइल पर फोन कर इस खुशी में शरीक करने से नहीं चूक रहे थे. छात्रों का कहना था कि इस बार बोर्ड की ओर से कड़ी परीक्षा ली गयी थी. बावजूद परिणाम परीक्षार्थियों की अपेक्षा के अनुरूप आया है.