एसएमएस अलर्ट की सुविधा ट्रेनों में मिलेगी

समस्तीपुर : रेल प्रशासन ने राजधानी और दूरंतो ट्रेन के बाद अब मंडल के महत्वपूर्ण ट्रेनों में एसएमएस अलर्ट की सुविधा के लिए अपनी कवायद शुरू कर दी है. रेल प्रशासन ने इसके लिए अपनी योजना बनायी है. इसकी प्रक्रिया पूरी होते ही यह सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरू हो जायेगी. आउटसोर्सिंग से मिलेगा आरक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:09 AM

समस्तीपुर : रेल प्रशासन ने राजधानी और दूरंतो ट्रेन के बाद अब मंडल के महत्वपूर्ण ट्रेनों में एसएमएस अलर्ट की सुविधा के लिए अपनी कवायद शुरू कर दी है. रेल प्रशासन ने इसके लिए अपनी योजना बनायी है. इसकी प्रक्रिया पूरी होते ही यह सुविधा यात्रियों को मिलनी शुरू हो जायेगी.

आउटसोर्सिंग से मिलेगा आरक्षण टिकट : यात्रियों की सुविधा के रेल प्रशासन ने आउट सोर्सिंग से आरक्षित टिकट देने की योजना बनायी है. इसके लिए विभाग ने निविदा भी निकाली है. इसकी प्रक्रिया पूरी होते ही यह सुविधा आम लोगों को उपलब्ध हो जायेगी. इससे लोगों को आरक्षण टिकट
के लिए स्टेशन पर के काउंटरों का चक्कर नहीं लगाना होगा.
सहरसा से चलेगी पाटलिपुत्रा
समस्तीपुर. रेलमंडल के सहरसा स्टेशन से पाटलिपुत्रा के लिए एक नई ट्रेन चलायी जायेगी. रेल मंत्रालय से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. इस ट्रेन के चलने से सहरसा से राज्य की राजधानी सीधे जुड़ जायेगी.
डीओएम ने संभाला पदभार
समस्तीपुर रेलमंडल के वरिष्ठ परिचालन अधिकारी रूपेश कुमार झा ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पूर्व सीनियर डीओएम बीके दास का तबादला हाजीपुर मुख्यालय कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version