जिले के 19 थानों में बनेगा शौचालय

समस्तीपुर : जिले के 19 थानों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय सह स्नानागार का निर्माण कराया जायेगा. बुधवार को पुलिस कार्यालय में इसको लेकर एसपी नवल किशोर सिंह ने संबंधित थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें शौचालय निर्माण को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिये हैं. इसको लेकर सभी थानों को राशि भी उपलब्ध करा दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 6:10 AM

समस्तीपुर : जिले के 19 थानों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय सह स्नानागार का निर्माण कराया जायेगा. बुधवार को पुलिस कार्यालय में इसको लेकर एसपी नवल किशोर सिंह ने संबंधित थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें शौचालय निर्माण को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिये हैं. इसको लेकर सभी थानों को राशि भी उपलब्ध करा दी गयी है.

बता दें कि इस योजना से पुलिस भवन निर्माण विभाग ने नगर थाना, दलसिंहसराय एवं रोसड़ा में शौचालय का निर्माण करा दिया है. मुफस्सिल, खानपुर, कल्याणपुर, ताजपुर, बंगरा, पूसा, चकमेहसी, सिंघिया सहित 16 थानों में जल्द ही निर्माण शुरू किया जायेगा. बुधवार को आयोजित बैठक में एसपी के अलावे सार्जेंट मेजर मिथिलेश कुमार सिंह सहित 19 थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version