अपराधियों की गतिविधियों पर दें रिपोर्ट
रेल डीएसपी ने थानाध्यक्षों को क्राइम कंट्रोल के दिये टिप्स समस्तीपुर : रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने रेल अपराध में संलिप्त अपराधी जो हाल ही में जेल से छूट कर बाहर आये हैं उसकी गतिविधि के बारे में दस दिनों के अंदर थानाध्यक्षों को रिपोर्ट देने को कहा है. इसके अलावा ट्रेनों में चलने वाले […]
रेल डीएसपी ने थानाध्यक्षों को क्राइम कंट्रोल के दिये टिप्स
समस्तीपुर : रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने रेल अपराध में संलिप्त अपराधी जो हाल ही में जेल से छूट कर बाहर आये हैं उसकी गतिविधि के बारे में दस दिनों के अंदर थानाध्यक्षों को रिपोर्ट देने को कहा है. इसके अलावा ट्रेनों में चलने वाले स्काॅर्ट पार्टी के जवानों को ट्रेन की बोगियों में गश्ती करते रहने का निर्देश दिया है. ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. रेल डीएसपी शुक्रवार को क्राइम मीटिंग को संबोधित कर रही थी.
मीटिंग के दौरान डीएसपी ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. बैठक में उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि स्टेशन परिसर में जहां तहां लोग वाहन लगा देते हैं. जिससे इन दिनों चोरी की घटनाएं भी हो रही है. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. लोग वाहन पार्किंग स्थल पर ही लगावें. अवैध पार्किंग पर जीआरपी इंस्पेक्टर को चालान का पावर दिया गया है.
ट्रेनों में महिला यात्री की सुरक्षा पर विशेष नजर रखने को कहा है. बैठक में समस्तीपुर के अलावा दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, जयनगर, हसनपुर आदि थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर उपस्थित थे.