विवाद में चाची ने भतीजे पर फेंका तेजाब
समस्तीपुर : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सोठगामा गांव में शनिवार सुबह पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक युवक के शरीर पर उसकी चाची ने तेजाब फेंक दिया. घटना में वीरेंद्र राय के 21 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार झुलस गया. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. […]
समस्तीपुर : विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सोठगामा गांव में शनिवार सुबह पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में एक युवक के शरीर पर उसकी चाची ने तेजाब फेंक दिया. घटना में वीरेंद्र राय के 21 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार झुलस गया. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.
इधर, सदर अस्पताल में नगर थाने के एसआइ एसएन सिंह ने जख्मी युवक का बयान लेकर कार्रवाई के लिए विद्यापतिनगर थाने को भेज दिया है. जख्मी युवक ने चाची ममता देवी, चाचा सुशील व चचेरे भाई बुलेट को आरोपित किया है.
जख्मी युवक ने बताया कि उसके पिता वीरेंद्र राय व अभियुक्त सुशील कुमार भाई हैं. वर्षों पहले दोनों भाइयों के बीच जमीन व घर का बंटवारा हो चुका है. कुछ पेड़-पौधों का बंटवारा अभी बाकी है. इसी बीच घटनास्थल पर मौजूद चाची ममता देवी ने बेटे से घर में रखा एसिड मंगाकर उसके पीठ पर उड़ेल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया.