लागत का 57 फीसदी ही भाड़ा वसूलता है रेलवे

समस्तीपुर : रेलवे लागत का 57 फीसदी ही भाड़ा वसूल रहा है. शेष भाड़ा पर लोगों को छूट मिल रही है. शुक्रवार से रिजर्वेशन काउंटर व नेट ढावा से काटे जा रहे टिकटों पर यह प्रिंट देखने को मिला है कि रेलवे कुल लागत का 57 प्रतिशत भाड़ा ही ले रहा है, यह लिखा देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2016 6:09 AM

समस्तीपुर : रेलवे लागत का 57 फीसदी ही भाड़ा वसूल रहा है. शेष भाड़ा पर लोगों को छूट मिल रही है. शुक्रवार से रिजर्वेशन काउंटर व नेट ढावा से काटे जा रहे टिकटों पर यह प्रिंट देखने को मिला है कि रेलवे कुल लागत का 57 प्रतिशत भाड़ा ही ले रहा है, यह लिखा देख रेल कर्मी व नेट संचालक सुबह दंग रह गये.

कईयों ने एक दूसरे को फोन कर मामला समझने की कोशिश भी की. सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार के दो वर्ष पूरा होने की खुशी में लोगों को यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि रेलवे अब भी कम भाड़ा वसूल रहा है, जबकि उसे 43 प्रतिशत और अधिक भाड़ा लेना चाहिए था. यानी लोगों को भाड़ा पर भी सब्सिडी दी जा रही है. हालांकि, इस बाबत संबंधित रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सुबह सर्वर से ही ऐसा प्रिंट हो रहा है. ऐसा प्रिंट क्यों मिल रहा है इसके बारे में पूर्व से कोई सूचना मंडल को नहीं दी गयी थी.

रेलवे टिकट पर भी मिल रही सब्सिडी
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुबह सर्वर से टिकटों पर मिल रही प्रिंट को उन्होंने देखा है. प्रिंट देखने से तो ऐसा ही प्रतित होता है कि रेलवे लागत का मात्र 57 प्रतिशत ही भाड़ा वसूलता है. ऐसी स्थिति में 43 प्रतिशत की सब्सिडी ही कहीं जायेगी. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रिंट आइआरसीटीसी के अधीन नेट ढावों से काटे जा रहे टिकटों पर भी 57 प्रतिशत भाड़ा वसूलने का प्रिंट मिल रहा है.

Next Article

Exit mobile version