पंचायती में मारपीट, 10 जख्मी
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव में शनिवार की सुबह हुई घटना समस्तीपुर/सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव में शनिवार की सुबह पंचायती के दौरान दो गुटों में मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों गुटों से 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. एक गुट बरबट्टा गांव का तो दूसरा बथुआ […]
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव में शनिवार की सुबह हुई घटना
समस्तीपुर/सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव में शनिवार की सुबह पंचायती के दौरान दो गुटों में मारपीट हो गयी. इस घटना में दोनों गुटों से 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. एक गुट बरबट्टा गांव का तो दूसरा बथुआ गांव का है. जख्मियों में एक गुट से बरबट्टा गांव के राम चंद्र राम, राजेंद्र राम, नेबी लाल राम, शीला देवी, उर्मिला देवी शामिल हैं, वहीं दूसरे गुट से बथुआ के राम कुमार राम, राम बाबू राम, अमरजीत राम एवं कंचन देवी व श्रवण कुमार हैं.
सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर एक गुट से बथुआ निवासी अमरजीत राम की पत्नी कंचन देवी एवं दूसरे गुट से बरबट्टा निवासी रामचंद्र राम ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें 12 लोगों को आरोपित किया गया है. मुसरीघरारी थाना पुलिस ने बताया कि मारपीट के एक विवाद की पंचायती के दौरान यह घटना घटी है. दोनों गुटों की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.