गिरफ्तार आरोपी ने कोर्ट परिसर में किया हंगामा

पुलिस पर लगा रहा था भेदभाव व घूस मांगने का आरोप समस्तीपुर : पटोरी थाना पुलिस द्वारा मारपीट के मामले में पकड़े गये एक आरोपी ने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में जमकर हंगामा किया. आरोपी और पुलिस के बीच हो रहे विवाद को देख काफी संख्या में लोग जुट गये. आरोपी बार-बार पुलिस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 7:58 AM
पुलिस पर लगा रहा था भेदभाव व घूस मांगने का आरोप
समस्तीपुर : पटोरी थाना पुलिस द्वारा मारपीट के मामले में पकड़े गये एक आरोपी ने शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में जमकर हंगामा किया. आरोपी और पुलिस के बीच हो रहे विवाद को देख काफी संख्या में लोग जुट गये. आरोपी बार-बार पुलिस पर भेदभाव बरतने एवं घूस मांगने का आरोप लगा रहा था. व्यवहार न्यायालय में भीड़ जुटते देख पुलिस गिरफ्तार आरोपी को अपने साथ नगर थाना ले आयी बाद में फिर उसे न्यायालय में पेश किया गया. गिरफ्तार आरोपी पटोरी के ठाकुरबाड़ी रोड निवासी मनोज कुमार जायसवाल बताया जाता है.
वह अपने आप को जिला जदयू का महासचिव भी बता रहा था. उसका आरोप था कि पुलिस पारिवारिक विवाद में समझौता कराने के बजाय गिरफ्तार कर ली है. वह पुलिस पर घूस मांगने का भी आरोप लगा रहा था. वह पटोरी में कोचिंग चलाता है. उसकी पत्नी डॉली जायसवाल दिव्यांग है वह कुछ बोल नहीं पाती है. इसके बावजूद परिवार के लोग उसे घर से निकालने पर उतारू हैं. उसने इसकी शिकायत भी पुलिस से कर रखी है लेकिन न्याय देने के जगह पर पुलिस उलटे उसे गिरफ्तार कर ली है. वहीं पटोरी पुलिस उसके आरोपों को निराधार बता रही थी. पुलिस का कहना था कि आरोपी की भाभी चांदनी देवी ने इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा रखी है, इसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version