शातिर छोटू राय गिरफ्तार
पुलिस के लिए बन गया था सिरदर्द समस्तीपुर : समस्तीपुर एवं वैशाली जिले की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके छोटू राय को गुरुवार की रात उजियारपुर पुलिस ने दबोच लिया. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया. डकैती, लूट व आर्म्स एक्ट के मामले […]
पुलिस के लिए बन गया था सिरदर्द
समस्तीपुर : समस्तीपुर एवं वैशाली जिले की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके छोटू राय को गुरुवार की रात उजियारपुर पुलिस ने दबोच लिया. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया. डकैती, लूट व आर्म्स एक्ट के मामले में पुलिस को महीनों से छोटू की तलाश थी.
एसपी नवल किशोर सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसने अपने साथियों के साथ करीब तीन माह पूर्व 27 अप्रैल की शाम दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदार गंज चौक पर मछली व्यावसायी नरेश साह के मुंशी हरिओम झा को गोली मार कर उससे 40 हजार रुपये लूट लिया था. इन अपराधियों ने हरिओम को तीन गोली मारी थी. काफी दिनों तक चले इलाज के बाद मुंशी की जान बच पायी. बताया जाता है कि इस घटना के दौरान अपराधियों के पिस्टल का एक मैगजीन व कई गोली भी घटनास्थल पर गिर गयी थी. जिसे पुलिस ने बरामद किया था. इसके अलावा भी छोटू का पुलिस को कई मामलों में तलाश थी.
पुलिस सूत्रों का यह भी बताना है कि इसने अपने साथियों के साथ वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर भी डाका डाला था. इस घटना के एक सप्ताह बाद ही पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए इसके एक साथी को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया था.
दो वारंटी गिरफ्तार : समस्तीपुऱ कोऑपरेटिव बैंक का लोन चुकता नहीं करने के मामले में शुक्रवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो वारंटियों को हिरासत में ले लिया. एक मुसेपुर गांव का और दूसरा गरुआरा गांव का रहनेवाला बताया गया है. दोनों को बाद में छोड़ दिया गया़