हर घर में पहुंचेगी बिजली

समस्तीपुर : नयी सदी में ऊर्जा जीवन को गति देने का मुख्य साधन है. इससे विकास के आयाम खुलते हैं. इसलिए आवश्यक हो कि सभी घरों में बिजली की उपलब्धता हो. इसके लिये सरकार की ओर से शुरू की गयी सात निश्चयों में बिजली को भी स्थान दिया गया है. किसी भी ग्राम पंचायत का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 5:49 AM

समस्तीपुर : नयी सदी में ऊर्जा जीवन को गति देने का मुख्य साधन है. इससे विकास के आयाम खुलते हैं. इसलिए आवश्यक हो कि सभी घरों में बिजली की उपलब्धता हो. इसके लिये सरकार की ओर से शुरू की गयी सात निश्चयों में बिजली को भी स्थान दिया गया है. किसी भी ग्राम पंचायत का कोई भी घर बिजली की रोशनी से महरूम नहीं रहे. उक्त बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने नगर भवन में विद्युत विभाग की ओर से घर-घर सर्वे की शुरुआत करते हुये कहीं.

नगर भवन में उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये कहा कि आज के युग में बिजली के बिना किसी भी चीज की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसलिए यह आवश्यक है कि विभाग इस सर्वे के माध्यम से ऐसे घरों तक पहुंचे जहां बिजली उपलब्ध नहीं हो पाया है. इस अवसर पर विद्युत अधीक्षण अभियंता बीके मिश्रा, कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश, दलसिंहसराय के कार्यपालक अभियंता विवेकानंद, रोसड़ा के सुनील कुमार, परियोजना कार्यपालक अभियंता जय प्रकाश सिंह सहित सभी पंचायत रोजगार सेवक, रोजगार सहायक उपस्थित थे.

सभी 381 पंचायतों में होगा सर्वे
विद्युत विभाग की ओर से घर-घर सर्वे की शुरुआत की गयी है. इस बाबत कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश ने बताया कि यह अभियान 25 जून से लेकर 25 सितंबर तक चलाया जायेगा. इसमें सभी 381 पंचायतों में पंचायत रोजगार सेवक व रोजगार सहायक घर-घर जाकर ऐसे घरों को ढुंढ़ेंगे जहां बिजली की उपलब्धता नहीं हो पायी है. इसके लिये 764 लोगों को लाग इन आइडी विद्युत विभाग की ओर से जारी की गयी है. साथ ही इस कार्य का लगातार मॉनीटरिंग की जायेगी. इसके लिए इइ को 2 फीसदी, एइ को 4 फीसदी, जेई को 7 फीसदी व प्रखंडों को चार फीसदी आंकड़ों का सत्यापन करना होगा.

Next Article

Exit mobile version