हर घर में पहुंचेगी बिजली
समस्तीपुर : नयी सदी में ऊर्जा जीवन को गति देने का मुख्य साधन है. इससे विकास के आयाम खुलते हैं. इसलिए आवश्यक हो कि सभी घरों में बिजली की उपलब्धता हो. इसके लिये सरकार की ओर से शुरू की गयी सात निश्चयों में बिजली को भी स्थान दिया गया है. किसी भी ग्राम पंचायत का […]
समस्तीपुर : नयी सदी में ऊर्जा जीवन को गति देने का मुख्य साधन है. इससे विकास के आयाम खुलते हैं. इसलिए आवश्यक हो कि सभी घरों में बिजली की उपलब्धता हो. इसके लिये सरकार की ओर से शुरू की गयी सात निश्चयों में बिजली को भी स्थान दिया गया है. किसी भी ग्राम पंचायत का कोई भी घर बिजली की रोशनी से महरूम नहीं रहे. उक्त बातें जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने नगर भवन में विद्युत विभाग की ओर से घर-घर सर्वे की शुरुआत करते हुये कहीं.
नगर भवन में उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुये कहा कि आज के युग में बिजली के बिना किसी भी चीज की कल्पना नहीं की जा सकती है. इसलिए यह आवश्यक है कि विभाग इस सर्वे के माध्यम से ऐसे घरों तक पहुंचे जहां बिजली उपलब्ध नहीं हो पाया है. इस अवसर पर विद्युत अधीक्षण अभियंता बीके मिश्रा, कार्यपालक अभियंता पंकज राजेश, दलसिंहसराय के कार्यपालक अभियंता विवेकानंद, रोसड़ा के सुनील कुमार, परियोजना कार्यपालक अभियंता जय प्रकाश सिंह सहित सभी पंचायत रोजगार सेवक, रोजगार सहायक उपस्थित थे.