धोखाधड़ी. अभिकर्ता ने दर्ज कराया मामला
Advertisement
नन बैंकिंग कंपनी पांच करोड़ ले फरार
धोखाधड़ी. अभिकर्ता ने दर्ज कराया मामला आठ सौ निवेशक व अभिकर्ताओं के हैं रुपये समस्तीपुर समेत झारखंड के बोकारो में है दर्ज मुकदमा दलिसंहसराय कोर्ट : न बैंकिंग कंपनी मल्टी नेशनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दलसिंहसराय शाखा निवेशक व अभिकर्ताओं से पांच करोड़ रुपये लेकर फरार हो गयी. घटना को लेकर भटगामा गांव के सुरेश कुमार […]
आठ सौ निवेशक व अभिकर्ताओं के हैं रुपये
समस्तीपुर समेत झारखंड के बोकारो में है दर्ज मुकदमा
दलिसंहसराय कोर्ट : न बैंकिंग कंपनी मल्टी नेशनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दलसिंहसराय शाखा निवेशक व अभिकर्ताओं से पांच करोड़ रुपये लेकर फरार हो गयी. घटना को लेकर भटगामा गांव के सुरेश कुमार पोद्दार ने शनिवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा सं 226/16 दायर किया है. इसमें श्री पोद्दार ने मल्टी नेशनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड झारखंड बोकारो सेक्टर नौ डी थाना के सचिव आलम अंसारी, शकील अहमद, मोहम्मद समेत कंपनी के डायरेक्टर मोहम्मद मुश्तकीम अंसारी को आरोपित किया है. उन्होंने आरोप लगाया है
कि वर्ष 2012 में मल्टी नेशनल लिमिटेड कंपनी का कार्यालय मालगोदाम रोड दलसिंहसराय में खोला गया. कंपनी वादी एवं जिले के कई बेरोजगार लड़के को अभिकर्ता के पद पर नियुक्त कर निवेशकों का लगभग पांच करोड़ रुपये वसूली कर फरार हो गयी. श्री पोद्दार ने दायर मुकदमे में यह भी उल्लेख किया है कि इसी तरह के एक मामले को लेकर झारखंड बोकारो में कांड सं 169/15 अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज है. इस मामले में अभियुक्त शकील अहमद बोकारो जेल में हैं. एक और इसी कंपनी से संबंधित मामला समस्तीपुर के कोर्ट में भी लंबित हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीजेएम ने धारा 156 (3) दप्रसं के तहत दलसिंहसराय थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
राष्ट्रीय लोक अदालत नौ को, करें प्रचार प्रसार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement