विद्यापतिनगर में करंट से युवक झुलसा
Advertisement
दो घंटे सड़क जाम
विद्यापतिनगर में करंट से युवक झुलसा विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के खनुआ गांव में स्पर्शाघात से युवक के जख्मी होने पर गांव वालों ने सड़क जाम कर विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश जताया़ दो घंटे बाद सड़क जाम स्वत: समाप्त हुआ़ जानकारी के मुताबिक, सोमवार को खनुआ गांव के धनिकलाल महतो के पुत्र अर्जुन महतो […]
विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के खनुआ गांव में स्पर्शाघात से युवक के जख्मी होने पर गांव वालों ने सड़क जाम कर विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश जताया़ दो घंटे बाद सड़क जाम स्वत: समाप्त हुआ़ जानकारी के मुताबिक, सोमवार को खनुआ गांव के धनिकलाल महतो के पुत्र अर्जुन महतो घर से निकल चौक की ओर जा रहा था़ तभी रास्ते में बिजली के गिरे तार में पैर उलझ जाने पर गिर पड़ा़ तार में विद्युत प्रवाहित होने से वह करंट से जख्मी हो गया़
लोगों ने उसे स्थानीय डॉक्टर के यहां भर्ती करा मोहिउद्दीननगर विद्यापतिनगर सड़क को खनुआ गांव के पास जाम कर बिजली तार को दुरुस्त किये जाने व गांव में नीचे आ गये ग्यारह हजार बिजली तार को ऊपर किये जाने की मांग करने लगे़ जानकारी पर एसएचओ इकबाल अहमद खां ने वहां पहुंच सड़क जाम कर रहे को समझाने का प्रयास किया़ लोग विद्युत विभाग के अभियंता को बुलाये जाने की मांग करते रहे़ दो घंटे बाद सड़क जाम स्वत: समाप्त हो गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement