स्कूल से एक लाख का सामान चोरी

ताजपुर/समस्तीपुर : थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने आधे दर्जन कमरे का ताला तोड़ लगभग एक लाख रुपये से अधिक के सामान की चोरी कर ली. चोर कार्यालय में सात गोदरेज के आलमीरा को तोेड़ कर उसमें रखेे पांच लैपटॉप एवं पांच कमरों से पांच पंखे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 5:49 AM

ताजपुर/समस्तीपुर : थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने आधे दर्जन कमरे का ताला तोड़ लगभग एक लाख रुपये से अधिक के सामान की चोरी कर ली. चोर कार्यालय में सात गोदरेज के आलमीरा को तोेड़ कर उसमें रखेे पांच लैपटॉप एवं पांच कमरों से पांच पंखे के साथ-साथ एक मोटर चोरी कर फरार हो गये. सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों ने स्कूल का गेट व किवाड़ टूटा देख घटना की सूचना एचएम संतोष कुमार को दी.

एचएम ने स्कूल पहुंच कर लिखित आवेदन थाने में दिये. गर्मी की छुट्टी के कारण स्कूल बंद है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उधर, चोरी की दूसरी घटना भेरोखड़ा ब्राह्मण टोला में घटी, जिसमें स्थानीय निवासी अवधेश चौबे के घर में छत के सहारे अंदर घुस कर अज्ञात चोर एक बंद बक्शा लेकर फरार हो गये. बक्शा में कीमती कपड़े, नकद आदि रखे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर के सभी सदस्य घर के अंदर सोये थे. चोर बख्शा निकाल सभी किवाड़ को बाहर से बंद कर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version