पुल पर फिर सजीं दुकानें

मगरदहीघाट पुल. दुकान पर भीड़ होने के कारण हमेशा लगता है जाम समस्तीपुर : शहर के मगरदहीघाट पुल पर फिर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया है. पुल के दोनों छोर पर बने फुटपाथ पर फल का बाजार सजने लगा है. दुकानों पर भीड़ जुटने के कारण सड़क पर हमेशा जाम लगा रहता है. पुल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 5:21 AM

मगरदहीघाट पुल. दुकान पर भीड़ होने के कारण हमेशा लगता है जाम

समस्तीपुर : शहर के मगरदहीघाट पुल पर फिर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया है. पुल के दोनों छोर पर बने फुटपाथ पर फल का बाजार सजने लगा है. दुकानों पर भीड़ जुटने के कारण सड़क पर हमेशा जाम लगा रहता है. पुल के उत्तरी एवं दक्षिणी छोर पर दोनों तरफ काफी दूरी में फल विक्रेताओं ने अस्थायी दुकानें बना रखी हैं. दु:साहस इतना है कि इन दुकानदारों ने अब धीरे-धीरे अपने सामान को सड़क पर रखना शुरू कर दिया है. सड़क के दोनों ओर करीब तीन-तीन फीट तक इन दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजा ली हैं. स्थानीय सूत्रों की मानें तो इन छोटे-छोटे दुकानदारों से कुछ पुलिसकर्मी व स्थानीय दबंग टाइप लोग रोजाना वसूली करते हैं.
कई बार हटाया गया अतिक्रमण
जिला प्रशासन द्वारा मगरदहीघाट के दक्षिणी ओर बूढ़ी गंडक नदी पुल से लेकर बाइपास मोड़ एवं लक्ष्मी टॉकिज तक कई बार अभियान चला कर अतिक्रमण को हटाया जा चुका है. लेकिन अभियान के समाप्त होते ही फिर से उक्त स्थल पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो जाता है.
बाइपास मोड़ बना ऑटो स्टैंड
मगरदहीघाट स्थित बाइपास मोड़ पिछले कई वर्षों से अवैध ऑटो स्टैंड बना हुआ है. काफी दूरी में यहां सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से ऑटो चालक अपनी गाड़ी खड़ा करके रखते हैं.
समय-समय पर मथुरापुरघाट के साथ-साथ शहर के अन्य जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है. फिर से उन जगहों पर अतिक्रमण की स्थिति बनती है तो अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
केडी प्रोज्जवल, सदर एसडीओ, समस्तीपुर

Next Article

Exit mobile version