सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के लाटबसेपुरा गांव के समीप एनएच 28 पर गुरुवार की दोपहर अज्ञात पिकअप वैन की चपेट में आने से एक ट्रक खलासी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी धनंजय कुशवाहा (20) के रूप में की गयी है. बताते चलें कि उक्त ट्रक खलासी सड़क के किनारे अपने वाहन को खड़ा कर उसका चक्का खोल रहा था. इस दौरान ताजपुर की ओर तेज गति से आ रही अज्ञात पिकअप वैन ने उसे ठोकर मार दी.
उक्त खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंचे मुसरीघरारी थानाध्यक्ष राजा ने घायल ट्रक खलासी को तत्काल समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. दूसरी ओर थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर गांव में बुधवार की शाम सड़क दुर्घटनाओं में एक बालिका समेत दो व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में दिनेश्वर साह की पुत्री बबिता कुमारी तथा सुबोध कुमार पासवान शामिल हैं. दोनों घायलों को इजाल के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.