चार टेंपो सवार चोटिल एक की हालत नाजुक
Advertisement
बोलेरो की ठोकर से टेंपो पलटा
चार टेंपो सवार चोटिल एक की हालत नाजुक दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर पथ पर केवटा हनुमान मंदिर के समीप बोलेरो व टेंपो की टक्कर में टेंपो सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गया, जिससे टेंपो में सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ उन्हें इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया […]
दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-विद्यापतिनगर पथ पर केवटा हनुमान मंदिर के समीप बोलेरो व टेंपो की टक्कर में टेंपो सड़क किनारे गड्ढ़े में पलट गया, जिससे टेंपो में सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ उन्हें इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया़ इनमें बछवाड़ा के मरांची निवासी रामचंद्र चौधरी के पुत्र सुबोध चौधरी की हालत नाजुक बतायी जाती है़ गढ़सिसई विद्यापतिनगर के वीरो साह व उनकी पत्नी अमृता देवी, मुस्तफापुर के सुखदेव सदा की पत्नी सुशीला देवी की चिकित्सा चल रही है़ घटना में टेंपो सवार आधा दर्जन अन्य लोग भी चोटिल हो गये,
जो अपने घरों को वापस चले गये़ घटना को लेकर जख्मी लोगों ने बताया कि वे लोग एनएच 28 के सरदारगंज चौक पर टेंपो पर सवार होकर गढ़सिसई गांव जा रहे थे़ इसी दौरान घटनास्थल के समीप पहुंचते ही पीछे से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे टेंपो सड़क किनारे गड्ढ़े मे पलट गया और बोलेरो विद्यापतिनगर की ओर तेजी से भाग गयी.
दूसरी तरफ भागने के क्रम में बोलेरो ने आगे पीपड़पांती चौक के समीप एक टेलीफोन पोल में टक्कर मार दी़ इससे पास ही में ताश खेल रहे आधे दर्जन लोग बाल-बाल बच गये और जान बचा कर भागे़ तब चालक वाहन छोड़ कर भाग निकलने में कामयाब रहा़ लोगों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी़ पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement