दुष्कर्मी का घर होगा कुर्क

समस्तीपुरः लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व एमएमएस बनाने के मामले में महिला पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई पूरी करेगी. इस मामले में आरोपी को फरार बताते हुए यह कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए महिला पुलिस कोर्ट से आदेश का इंतजार कर रही है. कोर्ट के आदेश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 4:04 AM

समस्तीपुरः लड़की को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने व एमएमएस बनाने के मामले में महिला पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई पूरी करेगी. इस मामले में आरोपी को फरार बताते हुए यह कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए महिला पुलिस कोर्ट से आदेश का इंतजार कर रही है. कोर्ट के आदेश के साथ ही पुलिस आरोपी के घर का कुर्क करने पहुंच जायेगी.

बता दें कि उजियारपुर प्रखंड की एक लड़की को मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एक युवक ने शादी का झांसा दिया. इसके बाद लड़की को कॉलेज ले जाने के बहाने ताजपुर रोड स्थित एक होटल में ले गया. जहां पेय पदार्थ में बेहोशी की दवा मिला पिला दिया, इसके बाद लड़की के साथ यौन शोषण किया. इस दौरान आरोपी ने उसका एमएमएस बनाया. इसके आधार पर वह लड़की को ब्लैकमेल करने लगा. इतना ही नहीं उसी होटल में पीड़िता की मां के साथ भी यौन शोषण करने की बात कही जा रही है. इससे तंग आकर पीड़िता ने उससे छुटकारा पाना चाही तो आरोपी ने पोस्टर बनाकर उसके गांव में दिवाल पर चिपका दिया.

इधर पीड़िता ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी. इसके बाद मामले की जांच का जिम्मा महिला थाना को सौंपा गया. महिला थानाध्यक्ष कुमारी प्रीति ने मामले की जांच की. जांच में वीडियो क्लीप, पोस्टर सहित अन्य साक्ष्य उपलब्ध होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी. लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी. इस बीच पीड़िता के साथ महिला पुलिस संबंधित होटल पहुंच कर भी मामले की जांच की. इस दौरान होटल से कपड़ा बरामद किया. लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया.

Next Article

Exit mobile version