गंगाजल के गैलन से 20 बोतल विदेशी शराब जब्त
समस्तीपुर : आसनसोल से गोंडा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार सुबह जीआरपी ने चेकिंग के दौरान गंगा जल के गैलन से बीस बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि, पुलिस को देख कारोबारी खिसक गये. शराब उक्त ट्रेन के साधारण कोच में सीट के नीचे रखा था. गंगा जल के गैलन में आरएस 350 […]
समस्तीपुर : आसनसोल से गोंडा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार सुबह जीआरपी ने चेकिंग के दौरान गंगा जल के गैलन से बीस बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि, पुलिस को देख कारोबारी खिसक गये. शराब उक्त ट्रेन के साधारण कोच में सीट के नीचे रखा था. गंगा जल के गैलन में आरएस 350 एमएल की 14 व 180 एमएल की छह बोतलें बरामद हुई हैं.
रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने बताया कि सुबह थानाध्यक्ष विनोद राम के साथ स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर छह पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान उक्त ट्रेन के साधारण कोच में सीट के नीचे गंगा जल का गैलन मिला. गैलन को काट कर देखा तो उसके अदंर शराब की बोतल रखी गयी थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. हालांकि, इस दौरान किसी भी यात्री ने गैलन के बारे में दावा नहीं किया.