बुजुर्गों को ऑनलाइन टिकट पर भी मिलेगी छूट
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल क्षेत्र के बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है. अब बुजुर्ग व दिव्यांगों को टिकट काउंटर पर लाइन में लग कर टिकट कटाने की जरूरत नहीं है. वे ऑन व ऑफलाइन टिकट भी कटा सकते हैं. मंडल ने करीब तीन सौ से अधिक दिव्यांगों का डाटा रेलवे की साइट […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल क्षेत्र के बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए अच्छी खबर है. अब बुजुर्ग व दिव्यांगों को टिकट काउंटर पर लाइन में लग कर टिकट कटाने की जरूरत नहीं है. वे ऑन व ऑफलाइन टिकट भी कटा सकते हैं. मंडल ने करीब तीन सौ से अधिक दिव्यांगों का डाटा रेलवे की साइट पर डाल दिया है. वे भारत में कहीं से भी रियायत टिकट कटा सकेंगे. इस तरह की सुविधा प्रदान करने वाला समस्तीपुर पहला रेल मंडल है.
पूर्व में बुजुर्ग व दिव्यांग को रियायत टिकट के लिए प्रमाणपत्र के साथ रेलवे के टिकट काउंटर आकर टिकट कटाना पड़ता था. जहां भीड़ की वजह से उन्हें घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता था. इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बुजुर्ग व दिव्यांगों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने यह सुविधा प्रदान की है. सीनियर डीसीएम बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब दिव्यांगों को रियायत टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना होगा वे घर बैठे भी ऑनलाइन रियायत टिकट कटा सकेंगे.