थूक चाट कर भुगतनी पड़ी सजा!
नाइंसाफी. पहले घटना को बुरा सपना समझ भूल गया था भैरव साह समस्तीपुर : पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत स्तर पर आम आदमी को न्याय देने व दिलाने में सरपंच का अहम रोल होता है. मगर न्याय देने वाला सरपंच ही अन्याय करने लगे तो लोगों का इस पद से भरोसा ही उठ जायेगा. मंगलवार […]
नाइंसाफी. पहले घटना को बुरा सपना समझ भूल गया था भैरव साह
समस्तीपुर : पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत स्तर पर आम आदमी को न्याय देने व दिलाने में सरपंच का अहम रोल होता है. मगर न्याय देने वाला सरपंच ही अन्याय करने लगे तो लोगों का इस पद से भरोसा ही उठ जायेगा. मंगलवार को कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बंबैया हरलाल गांव से जुड़ा है, जहां के सरपंच बौआजी झा ने न्याय करते-करते गुस्से में आपा खोकर कथित अन्याय कर बैठा.
गांव के भैरव लाल साह नामक एक युवक को दो साल पहले बोले हुए एक सच की सजा थूक चाट कर भुगतनी पड़ी. इतना ही नहीं, सजा के बाद उक्त घटना का एक वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस वजह से वह गांव समाज में किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहा. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही पता चल पायेगा, लेकिन प्रथमदृष्टया जो मामला सामने आया है वह किसी भी स्तर से कानूनन मान्य नहीं है.
वीडियो देख टूटा सब्र
पीड़ित युवक की मानें तो उसने तो 30 जून को हुई इस घटना को एक बुरा सपना समझ कर भूल गया था, लेकिन जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुई और उसने अपने आप को थूक चाटते हुए देखा तो उसका सब्र जवाब दे दिया.
इसके बाद भैरव ने मोबाइल से मैसेज कर घटना की शिकायत वरीय अधिकारियों से करनी शुरू की. इस दौरान इसने डीएम, एसपी के साथ-साथ डीजीपी तक को मोबाइल मैसेज के जरीये अपनी शिकायत पहुंचा दी. चूंकि वह कभी डीएम व एसपी के समक्ष नहीं गया था. इसलिए वह डरा हुआ था और सामने नहीं आ रहा था.
डीजीपी की पहल पर जांच शुरू
डीजीपी के संज्ञान में जाने के बाद एसपी ने इस घटना की जांच शुरू की. दलसिंहसराय थानाध्यक्ष को पीड़ित युवक को सामने लाने को कहा गया. पुलिस के पहल के बाद मंगलवार को पीड़ित युवक एसपी के समक्ष पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को साक्ष्य के रूप में एसपी को सौंपा. फिर एसपी के आदेश पर दलसिंहसराय पुलिस ने सरपंच के विरुद्ध घटना की प्राथमिकी दर्ज की. इधर, मंगलवार को पीड़ित युवक ने इस घटना की शिकायत लेकर डीएम से भी मुलाकात की. जिलाधिकारी ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए दलसिंहसराय एसडीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.
वीडियो वायरल होने के बाद टूटा सब्र
एसपी, डीएम से लेकर डीजीपी तक मोबाइल से मैसेज कर पीड़ित ने की शिकायत
छह दिनों बाद एसपी के निर्देश पर दलसिंहसराय थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
कुर्सी पर थे सरपंच, जमीन पर भैरव
36 सेकेंड के वीडियो में सरपंच बौआजी झा और दो-तीन अन्य लोग कुरसी पर बैठे नजर आ रहे थे, जबकि भैरव जमीन पर बैठा है, इसी बीच उसे थूक कर चाटने को कहा जाता है.
तभी एक व्यक्ति जो बनियान अौर लुंगी पहने है, वह कुरसी से उठता है और थूक चाटने काे कहता है. भैरवा साह उठता है और पास में झुक जाता है. वहां पर फर्श थी. तो सरपंच कहते हैं कि जमीन पर थूक गिरा़ इसके बाद भैरव आगे बढ़कर जमीन की ओर जाता है, तो सरपंच की ओर से अपशब्द कहा जाता है और जोर से थूक चाटने का निर्देश दिया जाता है़ भैरव दो बार थूक कर चाटता है़ जैसे ही खड़ा होता है, उसे उठक-बैठक करने को कहा जाता है. भैरव कान पकड़ कर उठक-बैठक करने लगता है़
युवक के साथ अन्याय
सरपंच का काम न्याय देना है अन्याय करना नहीं. पीड़ित ने जो वीडियो साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया है उससे साफ प्रतीत होता है कि सरपंच ने युवक के साथ अन्याय किया है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित सरपंच को गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है.
नवल किशोर सिंह, एसपी, समस्तीपुर