समस्तीपुर : जयनगर से नई दिल्ली जा रही 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना पर बुधवार को रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आरपीएफ इंस्पेक्टर एन मांझी के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों ने खोजी कुत्ते की मदद से ट्रेन की विभिन्न बोगियों में सामान की जांच की. हालांकि, करीब एक घंटे तक चले इस जांच अभियान में आरपीएफ को कुछ हाथ नहीं लगा. चर्चा यह भी थी कि ट्रेन से नेपाली शराब की खेप आयी है. वैसे पुलिस को न ही बम मिला न ही शराब.
Advertisement
ट्रेन में बम की सूचना पर मची अफरातफरी
समस्तीपुर : जयनगर से नई दिल्ली जा रही 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना पर बुधवार को रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आरपीएफ इंस्पेक्टर एन मांझी के नेतृत्व में आरपीएफ के जवानों ने खोजी कुत्ते की मदद से ट्रेन की विभिन्न बोगियों में सामान की जांच की. हालांकि, […]
किसी ने आरपीएफ के कमांडेंट को गुप्त सूचना दी कि जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन की किसी बोगी में बम है. सूचना पर कमांडेंट ने इंस्पेक्टर को ट्रेन की जांच का निर्देश दिया. इस पर श्री मांझी के अलावा सीआइबी इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा, अशोक कुमार, एएसआइ अनिल सिंह के साथ आरपीएस के जवानों ने दो खोजी कुत्ते की मदद से ट्रेन की साधारण कोच के अलावा स्लीपर व एसी बोगी की जांच की.
हालांकि, पुलिस को कहीं भी बम अथवा नेपाली शराब नहीं मिली. चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारी परेशान दिखे. जांच के दौरान पुलिस इस बात से निश्चिंत हो गयी कि ट्रेन में बम अथवा शराब नहीं है तो सभी ने राहत की सांस ली. इंस्पेक्टर श्री मांझी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन की जांच की गयी. कहीं कुछ नहीं मिला. ट्रेन में बम अथवा शराब नहीं मिले.
खोजी कुत्ते की मदद से सभी बोगियों की जांच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement