आरडीडीइ ने की जांच
केआरपी मौत प्रकरण :अभिलेखों को खंगाला समस्तीपुर : केआरपी पिंकी कुमारी की मौत के मामले में कार्रवाई शुरू हो गयी है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अब्दुल वाशिद बुधवार को समस्तीपुर पहुंचे. डीइओ कार्यालय में उन्होंने इस प्रकरण से संबंधित सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को तलब किया. संबंधित फाइलों का गहनतापूर्वक अवलोकन किया. जांच के दौरान […]
केआरपी मौत प्रकरण :अभिलेखों को खंगाला
समस्तीपुर : केआरपी पिंकी कुमारी की मौत के मामले में कार्रवाई शुरू हो गयी है. क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अब्दुल वाशिद बुधवार को समस्तीपुर पहुंचे. डीइओ कार्यालय में उन्होंने इस प्रकरण से संबंधित सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को तलब किया. संबंधित फाइलों का गहनतापूर्वक अवलोकन किया. जांच के दौरान डीइओ बीके ओझा, डीपीओ माध्यमिक कुमारी संध्या, पीओ विनय कुमार थे. केआरपी के यात्रा भत्ता से संबंधित राशि के भुगतान की दिशा में अब तक विभाग की ओर से की गयी कार्रवाई को आरडीडीई ने पृष्ठवार देखा. इसमें इस बात पर खासतौर से गौर किया गया कि भुगतान के लिए किये जा रहे प्रयासों पर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों की ओर से कब और किस गति से कार्रवाई की गयी.
फाइल बयां कर रहा था कि जब कभी भी भुगतान के लिए फाइल आगे बढ़ायी गयी पदाधिकारियों ने रोड़ा अटका दिया. केआरपी की ओर से जब डीएम का दरवाजा खटखटाया गया तो डीएम ने इसके लिए कमेटी गठित कर दी. साथ ही भुगतान के लिए दोबारा आदेश लेने तक की जरुरत नहीं बतायी. बावजूद डीपीओ कार्यालय से भुगतान पर फिर से वरीय पदाधिकारियों का मंतव्य मांगे जाने की बात लिख कर फाइल लौटा दी.
जिसके बाद डीइओ ने मंतव्य दिया था कि जब एक बार आदेश मिल चुका है तो फिर दोबारा उसी पर मंतव्य की क्या आवश्यकता हो गयी है. इस बीच केआरपी अनशन पर बैठे और इसमें शामिल पिंकी की मौत हो गयी. इस बावत संपर्क करने पर आरडीडीई ने कुछ भी बताने से परहेज किया. बता दें कि डीएम ने इस प्रकरण को लेकर पूरी रिपोर्ट विभाग को भेज दिया है.