मिथिला से शराब जब्त, कारोबारी फरार
समस्तीपुर : हवड़ा से रक्सौल जा रही मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार तड़के रेल डीएसपी व पुलिस पदाधिकारियों ने ट्रेन के साधारण कोच में छापेमारी कर बंगला देसी शराब बरामद किया है. स्थानीय स्टेशन पर पहली बार बंगला देसी शराब बरामद करने में जीआरपी को सफलता मिली है. शराब सीट के नीचे बैग में छिपाकर […]
समस्तीपुर : हवड़ा से रक्सौल जा रही मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार तड़के रेल डीएसपी व पुलिस पदाधिकारियों ने ट्रेन के साधारण कोच में छापेमारी कर बंगला देसी शराब बरामद किया है. स्थानीय स्टेशन पर पहली बार बंगला देसी शराब बरामद करने में जीआरपी को सफलता मिली है. शराब सीट के नीचे बैग में छिपाकर रखी गयी थी. हालांकि, कारोबारी को पुलिस पकड़ने में सफल नहीं हो पायी. चर्चा है कि पुलिस को ट्रेन में चढ़ता देख कारोबारी उतर कर फरार हो गया.
रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विनोद राम के साथ दो घंटे लेट से पहुंची मिथिला एक्सप्रेस की जांच की गयी. जांच के दौरान बंगाला देसी शराब की 11 बोतलें मिलीं. सभी बोतल में 600 एमएल शराब थी. डीएसपी ने कहा कि पुलिस को देख कारोबारी भाग निकला. गौरतलब है कि जब से बिहार में शराब बंदी हुई है, तब से स्थानीय स्टेशन पर किसी न किसी ट्रेन में शराब बरामद हो रहा है. हाल ही में नेपाली दारू भी बरामद किया गया था. वैसे विदेशी शराब भी भारी मात्रा में बरामद की जा चुकी है.