कर्मियों की स्थिति बंधुआ मजदूर से भी बदतर
समस्तीपुर : बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ की जिला शाखा के दसवें सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन संघ के महामंत्री शंभू प्रसाद ने किया. यह सत्र महेंद्र पंडित, बैद्यनाथ प्रसाद साह एवं अर्जुन पासवान के अध्यक्ष मंडल की देखरेख में शुरू हुआ. इस बीच सत्र को संबोधित करते हुए […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 11, 2016 6:07 AM
समस्तीपुर : बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ की जिला शाखा के दसवें सम्मेलन के दूसरे दिन रविवार को प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन संघ के महामंत्री शंभू प्रसाद ने किया. यह सत्र महेंद्र पंडित, बैद्यनाथ प्रसाद साह एवं अर्जुन पासवान के अध्यक्ष मंडल की देखरेख में शुरू हुआ. इस बीच सत्र को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री शंभू प्रसाद ने कहा कि आज राजस्व कर्मचारियों की स्थिति बंधुआ मजदूर से भी बदतर है. स्थिति तो यह है
कि एक कर्मचारी पर दस से बारह पंचायतों का भार है. किसी हल्का में ग्राम कचहरी नहीं है. ससमय पंजी, लगान रसीद बही आदि भी समय पर नहीं मिलता है और ऊपर से सरकार के द्वारा रोज नये-नये कार्य को बढ़ाया जा रहा है. मुख्य अतिथि बिहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री राज किशोर राय ने कहा कि श्रम कानून में संशोधन किया जा रहा है. जिन्हें पेंशन मिल रहा था उनका पेंशन छीना जा रहा है. कर्मचारियों की नकल करके ही सांसद व विधायक पेंशन पा रहे हैं. आज लाखों पद रिक्त हैं, परंतु उस पर बहाली नहीं की जा रही है.
साथ ही उन्होंने 2 सितंबर को अखिल भारतीय हड़ताल में शामिल होने की अपील करते हुए नौ अगस्त को कॉरपोरेट घराने के खिलाफ धरना व प्रदर्शन का भी आह्वान किया. इस दौरान जिला मंत्री राम कुमार झा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अनिल कुमार कर्ण ने कोष प्रतिवेदन पेश किया. स्वागताध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया. स्वागत मंत्री बैद्यनाथ साह ने आगत-अतिथियों का स्वागत किया.
इस बीच जिला मंत्री के प्रतिवेदन पर नागेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार झा, संजीव कुमार ठाकुर, राम नरेश राम, धीरज कुमार, शिव कांत झा, भुवनेश्वर लाल ने अपने-अपने विचार रखे. सत्र को राज्य महासंघ के संयुक्त मंत्री फूल कुमार झा, विंदु सिंह,कैलाश बैठा, लक्ष्मीकांत झा आदि ने भी संबोधित किया.
अध्यक्ष मंडल की देखरेख में शुरू हुआ सत्र
सम्मेलन में हुआ पदधारकों का चयन
सम्मेलन में अगले सत्र के लिए पदधारकों का चयन किया गया. इसमें सम्मानित अध्यक्ष-सत्येन्द्र प्रसाद, मुख्य संरक्षक-राम कुमार झा, अध्यक्ष-संजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष-बैधनाथ प्रसाद साह, राम नरेश राम, अर्जुन पासवान,कपिलदेव झा,सुनील उरांव व मीरा कुमारी, जिला मंत्री दयाराम राय, सहायक जिला मंत्री महेन्द्र प्रसाद पंडित व नागेन्द्र प्रसाद सिंह, संयुक्त मंत्री दिलीप कुमार सिंह,प्रेम कुमार झा, गोपाल गिरधारी, उमेश्वर लाल, धीरज कुमार व आशिष कर्ण और कोषाध्यक्ष अनिल कुमार कर्ण का चयन किया गया.