अब ट्रेनों में आरक्षण कोटा खुशखबरी. महिला व बुजुर्ग यात्रियों की परेशानी होगी कम
समस्तीपुर : ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची देख कर महिला व बुजुर्ग यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने उनकी परेशानी कम करने की कोशिश की है. रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों में महिला व बुजुर्ग यात्रियों के लिए आरक्षण का कोटा निर्धारित कर दिया है. अब उन्हें आरक्षण टिकट मिलने में […]
समस्तीपुर : ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची देख कर महिला व बुजुर्ग यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने उनकी परेशानी कम करने की कोशिश की है. रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रेनों में महिला व बुजुर्ग यात्रियों के लिए आरक्षण का कोटा निर्धारित कर दिया है. अब उन्हें आरक्षण टिकट मिलने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
सभी ट्रेनों में महिलाओं के लिए बोगी के बीचों-बीच बर्थ की व्यवस्था की गयी है. ताकि यात्रा के दौरान अकेली सफर करने वाली महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस नहीं करें. हालांकि, बुजुर्ग यात्रियों के पूर्व से मिल रही सुविधा भी मिलती रहेगी. रेलवे बोर्ड के निर्देश पर समस्तीपुर रेल मंडल के आरक्षण केंद्रों को निर्देश जारी कर दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि बरौनी-दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस समेत सभी लंबी दूरी की गाडि़यों में यह सुविधा प्रदान कर दी गयी है. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया कि मंडल में महिलाओं व बुजुर्गों को सुविधा दी जा रही है.