सुरक्षा मानकों को ताक पर रख हो रहा बैंकों में काम

समस्तीपुर : हां पुलिस बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी है, वहीं बैंक अपनी ही सुरक्षा को लेकर लापरवाह दिख रही है. यहां सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर काम हो रहा है. बैंकों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं, लेकिन वह बंद रहता है. कई बैंकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 5:53 AM

समस्तीपुर : हां पुलिस बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी है, वहीं बैंक अपनी ही सुरक्षा को लेकर लापरवाह दिख रही है. यहां सुरक्षा मानकों को ताक पर रख कर काम हो रहा है. बैंकों में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं, लेकिन वह बंद रहता है. कई बैंकों के कर्मी आपात स्थिति में पुलिस को बुला भी नहीं सकते, क्योंकि वहां पुलिस का नंबर तक नहीं लिखा है. इसका खुलासा एक बार फिर सदर डीएसपी के निरीक्षण में हुआ है. जांच के दौरान बैंकों की सुरक्षा प्रणाली में कई खामियां मिली हैं. इसे दूर करने के आदेश दिये गये हैं.

सदर डीएसपी तनवीर अहमद ने सोमवार को मुफस्सिल एवं ताजपुर थाना क्षेत्र में स्थित करीब आधा दर्जन बैंकों का निरीक्षण किया. इस दौरान बैंकों में उपलब्ध सुरक्षा प्रणाली एवं व्यवस्था की बारिकी से जांच-पड़ताल की गयी. सदर डीएसपी ने बताया कि जांच के दौरान बैंकों की सुरक्षा प्रणाली में कई खामियां मिली हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए शाखा प्रबंधक के निरीक्षण पंजी में अंकित भी किया है और उसे जल्द ठीक करने का आदेश दिया है.
बता दें कि सदर डीएसपी तनवीर अहमद ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ विक्रमपुर बांदे स्थित केनरा बैंक, कर्पूरीग्राम स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा, रामकिशुनपुर गंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया एवं ग्रामीण बैंक की शाखा के अलावे ताजपुर थाना क्षेत्र के भी कई बैंकों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बैंकों के कर्मचारियों के अलावे ग्राहकों एवं बैंक के आसपास के दुकानदारों से भी सुरक्षा को लेकर पूछताछ की गयी. उन्हें किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तक सूचना पहुंचाने के लिए डीएसपी ने स्वयं पुलिस का नंबर लिखाया. कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे बंद मिले, बैंक के बाहरी कैमरे को गलत तरीके से लगाया गया था, बैंक के अंदर के कैमरे खराब थे. एलार्म काम नहीं कर रहा था, कई बैंक में स्थानीय पुलिस के नंबर तक नहीं थे. डीएसपी ने निरीक्षण के उपरांत सभी बैंकों में मिली खामियों को निरीक्षण पंजी में दर्ज कर उसमें सुधार के आदेश दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version