शहर के होटलों में पुलिस का छापा

समस्तीपुर : हर के आधा दर्जन होटलों में नगर थाना पुलिस ने छापेमारी की. नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति के निर्देश पर एएसआई खुर्शिद अहमद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सभी होटलों में बारी-बारी से जांच पड़ताल की गयी. इस दौरान कई होटल के सभी कमरों की तलाशी भी ली गयी. और उसमें ठहरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 5:54 AM

समस्तीपुर : हर के आधा दर्जन होटलों में नगर थाना पुलिस ने छापेमारी की. नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति के निर्देश पर एएसआई खुर्शिद अहमद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने सभी होटलों में बारी-बारी से जांच पड़ताल की गयी. इस दौरान कई होटल के सभी कमरों की तलाशी भी ली गयी. और उसमें ठहरे ग्राहकों की जांच पड़ताल भी की गयी. हालांकि पुलिस को इस छापेमारी अभियान को दौरान कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को शहर में कुछ असामाजिक तत्वों के जमा होने की सूचना मिली थी. जो शहर में किसी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकते थे. पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसे कुछ हाथ नहीं लगा. हालांकि, नगर थानाध्यक्ष ने इस कार्रवाई को नियमित चेकिंग अभियान बताते हुए कहा कि शहर के होटलों का नियमित रूप से जांच पड़ताल की जाती है.
इसी क्रम में स्टेशन रोड स्थित पूजा रेस्ट हाउस, यात्री निवास, आनंद लोक, विशाल होटल एवं अशोका रेस्ट हाउस सहित कई होटलों में जांच पड़ताल की गयी. जांच के दौरान होटल में ठहरे ग्राहकों के डिटेल भी खंगाले गये. उनके नाम पते का सत्यापन उनके पहचान पत्र से की गयी. कई ग्राहकों के सामान भी चेक किये गये. लेकिन कहीं से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version