जिप क्षेत्र संख्या 10 के लिए पांच नामांकन
समस्तीपुर : जिला परिषद क्षेत्र संख्या दस के लिये अब तक पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने वालों में शिवचंद राम, सर्पदीप पासवान, रंजन कुमार, लक्ष्मी पासवान व विष्णुदेव राम शामिल हैं. बताते चलें कि जिप 10 के लिये 15 जुलाई तक नामांकन पत्र उम्मीदवारों से […]
समस्तीपुर : जिला परिषद क्षेत्र संख्या दस के लिये अब तक पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने वालों में शिवचंद राम, सर्पदीप पासवान, रंजन कुमार, लक्ष्मी पासवान व विष्णुदेव राम शामिल हैं. बताते चलें कि जिप 10 के लिये 15 जुलाई तक नामांकन पत्र उम्मीदवारों से दाखिल किये जायेंगे. वहीं इसके लिए 30 जुलाई को चुनाव कराये जायेंगे. जिला परिषद के प्रत्याशी के निधन के कारण पंचायत चुनाव में जिप 10 के लिये चुनाव नहीं कराया जा सका था. इसके बाद जुलाई माह में चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गयी.