विद्यापतिनगर हत्याकांड में आरोपितों के घर की कुर्की आज
समस्तीपुर : विद्यापतिनगर थाने के आलमपुर गांव में बुधवार रात हुई विकास कुमार सिंह की हत्या के मामले में फरार आरोपितों के घर की कुर्की शनिवार को की जाएगी. घटना के 36 घंटे के अंदर कुर्की जब्ती की होने वाली इस कार्रवाई में खुद एसपी नवल किशोर सिंह मौजूद रहेंगे. एसपी ने बताया कि फरारी […]
समस्तीपुर : विद्यापतिनगर थाने के आलमपुर गांव में बुधवार रात हुई विकास कुमार सिंह की हत्या के मामले में फरार आरोपितों के घर की कुर्की शनिवार को की जाएगी. घटना के 36 घंटे के अंदर कुर्की जब्ती की होने वाली इस कार्रवाई में खुद एसपी नवल किशोर सिंह मौजूद रहेंगे.
एसपी ने बताया कि फरारी की स्थिति में आरोपित अमरेश राय के घर के अलावा तीन अन्य आरोपितों के घरों की कुर्की की जाएगी. इस मामले में अमरेश के अलावा सोनू कुमार व दिलीप राय को भी आरोपित किया गया था. उन्होंने कहा कि कुर्की की कार्रवाई एतिहासिक होगी. उन्होंने बताया कि जिले में घटना के 36 घंटे के अंदर कुर्की की यह पहली कार्रवाई है. गौरतलब है कि गुरुवार रात अपराधियों ने आलमपुर गांव में विकास पंचायत समिति सदस्य सुबोध कुमार सिंह के दरबाजे पर बैठा था कि बाइक सवार कारबाइन धारी अपराधियों ने फायरिंग कर उसे मार डाला था.