शादी समारोह में घुसी मैजिक, तीन की मौत
दस लोग घायल, कई की हालत गंभीर विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी गांव स्थित एनएच 28 पर गुरुवार की देर रात शादी समारोह में अनियंत्रित मैजिक वाहन के घुस जाने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीं दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें […]
दस लोग घायल, कई की हालत गंभीर
विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी गांव स्थित एनएच 28 पर गुरुवार की देर रात शादी समारोह में अनियंत्रित मैजिक वाहन के घुस जाने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीं दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है. सभी घायलों को बछवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.
बताया जाता है कि रानी गांव निवासी जीतन महतो की पुत्री की शादी समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मऊ शेरपुर निवासी सुनील महतो के पुत्र के साथ हो रही थी. इसी दौरान अचानक एनएच 28 तेघड़ा की ओर से आ रही अनियंत्रित मैजिक गाड़ी शादी समारोह में जा घुसी. हादसे में समारोह में शामिल रानी दो पंचायत के बेगमसराय निवासी 43 वर्षीय विनय कुमार यादव, विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के मऊ शेरपुर निवासी 48 वर्षीय उदागर महतो व बेगूसराय मटिहानी निवासी मोहन उर्फ भौकू महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हादसे में लगभग 10 लोग जख्मी हो गये.
घायलों में शेरपुर निवासी 40 वर्षीय छोटू उपाध्याय,18 वर्षीय नितेश उपाध्याय, 30 वर्षीय दिनेश साह, 25 वर्षीय सोनू साह, 30 वर्षीय राजेंद्र पासवान, बेगमसराय निवासी 35 वर्षीय शेखो महतो, 30 वर्षीय चंद्रशेखर राम, 32 वर्षीय शंकर महतो समेत मैजिक का चालक मुंगेर जिले के तारापुर निवासी रंजीत रविदास शामिल हैं. हादसे के बाद बछवाड़ा पुलिस ने दुर्घटना स्थल से तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. शुक्रवार को जब मृतक उदागर महतो शव गांव में आया तो पूरे गांव में मातम पसर गया.