सरगना समेत तीन गिरफ्तार

मिली सफलता. अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा अपराधियों के पास से नाइन एनएन पिस्टल, कट्टा व गोली बरामद वैशाली के जन्दाहा में भी पुलिस ने की छापेमारी दलसिंहसराय उपकारा में बंद है गिरोह का सरगना राकेश सहनी संभाल रहा था गिरोह की कमान समस्तीपुर : मुसरीघरारी पुलिस ने गुरुवार रात अंतर जिला बाइक चोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 5:46 AM

मिली सफलता. अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का खुलासा

अपराधियों के पास से नाइन एनएन पिस्टल, कट्टा व गोली बरामद
वैशाली के जन्दाहा में भी पुलिस ने की छापेमारी
दलसिंहसराय उपकारा में बंद है गिरोह का सरगना
राकेश सहनी संभाल रहा था गिरोह की कमान
समस्तीपुर : मुसरीघरारी पुलिस ने गुरुवार रात अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना राकेश सहनी समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने चोरी की चार बाइक भी बरामद की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक नाइन एमएम पिस्टल, कट्टा व चार गोली बरामद किया है. गिरफ्तार अन्य अपराधियों की पहचान अविनाश सहनी(दादनपुर हलई) व संजय सहनी (जंदाहा) वैशाली के रूप में की गई है.
संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि रात मुसरीघरारी पुलिस एनएच -28 पर वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान कई कांडों के आरोपित राकेश सहनी के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक के अलावा नाइन एमएम पिस्टल, कट्टा व गोली बरामद किया.
पूछताछ के बाद इसकी निशानदेही पर विशेष टीम ने दादनपुर हलई में छापेमारी कर अविनाश सहनी व जंदाहा वैशाली में संजय सहनी को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने उक्त दोनों के पास से चोरी की तीन अन्य बाइक भी जब्त की. बरामद बाइक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई है. बरामद बाइकों में दो हीरो होंडा, एक अपाचे व एक पैशन प्रो बाइक शामिल है.एसपी ने बताया कि राकेश पर दलसिंहसराय व हलई थाने में जानलेवा हमला, मारपीट, आर्म्स एक्ट, व चोरी के दर्ज हैं पांच मामले. जिसमें उसकी तलाश की जा रही थी.
कैला के जेल जाने पर राकेश ने संभाल ली थी गिरोह की कमान: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राकेश दलसिंहसराय उपकारा में बंद शातिर अपराधी कैला उर्फ अर्जुन दास गिरोह का सक्रिय सदस्य है. अर्जुन के जेल जाने के बाद इसने गिरोह की कमान संभाल रखी थी. इसने गिरोह में कुछ नये लोगों को भी जोरा था.संभव है राकेश, कैला के संपर्क में भी हो.पुलिस उस बिन्दु पर भी जांच करेगी.एसपी के समक्ष गिरफ्तार राकेश ने बताया कि हाल के दिनों में उसने चार वाहनों की चोरी की है.
अलग-अलग जगह हुई छापेमारी में चार बाइक जब्त
तीन से चार हजार में बेच देता था बाइक: एसपी के सामने गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद वह दूसरे जिले व थाना क्षेत्रों में तीन से चार हजार रुपये में बाइक बेच देता था.अब तक तीन बाइक बेचे जाने की बात राकेश ने कबूल की है. उसने बताया कि उसके गिरोह के सरगना कैला है जो इन दिनों दलसिंहसराय उपकारा में बंद है. इन दिनों वह गिरोह को चला रहा था. गिरोह का एक अन्य सदस्य अभी फरार है.

Next Article

Exit mobile version