लड़के को भगा लड़की ने जबरन कर ली शादी
समस्तीपुर : मस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र के एक युवक को अपने साथ ननिहाल लेकर पहुंची लड़की ने उससे सोमवार की शाम जबरन शादी रचा ली. इसकी जानकारी बंगरा के गद्दोपुर निवासी मदन राय को मिली तो वे पुलिस के साथ पहुंच गये. बेटे अंकुश को अपने साथ मंगलवार को ले गये. बताया जाता है […]
समस्तीपुर : मस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र के एक युवक को अपने साथ ननिहाल लेकर पहुंची लड़की ने उससे सोमवार की शाम जबरन शादी रचा ली. इसकी जानकारी बंगरा के गद्दोपुर निवासी मदन राय को मिली तो वे पुलिस के साथ पहुंच गये. बेटे अंकुश को अपने साथ मंगलवार को ले गये. बताया जाता है कि नरौली की लड़की ने पिलखी स्थित ननिहाल में उस लड़के से शादी की. इसकी शिकायत मदन राय ने पुलिस से की. वहां से पुलिस के साथ पिलखी पहुंचे. बिरजू राय के यहां से अंकुश को ले गये. थानाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा ने कहा कि बंगरा थाना का मामला है. वहां की पुलिस लड़के को ले गयी है.