मंदिर के पास रहेगा वन-वे

सावन.सोमवारी पर होगी माइकिंग की व्यवस्था समस्तीपुर : सावन की सोमवारी पर श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए थानेश्वर स्थान मंदिर के आसपास वन वे व्यवस्था लागू रहेगी. मंदिर के दोनों ओर के मार्गों पर भारी वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके साथ ही अंतिम सोमवारी को माधूरी चौक से आगे ही वन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 5:25 AM

सावन.सोमवारी पर होगी माइकिंग की व्यवस्था

समस्तीपुर : सावन की सोमवारी पर श्रद्धालुओं की उमड़ती भीड़ को देखते हुए थानेश्वर स्थान मंदिर के आसपास वन वे व्यवस्था लागू रहेगी. मंदिर के दोनों ओर के मार्गों पर भारी वाहन के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके साथ ही अंतिम सोमवारी को माधूरी चौक से आगे ही वन वे व्यवस्था लागू रहेगी. इस बाबत थानेश्वर स्थान के मुख्य पंडा संजय ने बताया कि विगत दिनों मंदिर व प्रशासन के बीच श्रावण मेले को लेकर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही इस बार मेला की जिम्मेवारी अलग-अलग विभागों को दी गयी है, जिससे मेला का सफल संचालन हो सके.
अलग-अलग लगेगी लाइन : सोमवारी को थानेश्वर महादेव स्थान आने वाले श्रद्धालुओं को जलापर्ण के लिये सिंह द्वार से प्रवेश दिया जायेगा. महिला व पुरुष भक्तों के लिये अलग-अलग कतार लगायी जायेगी, जो भगवान के गर्भगृह तक जायेगी. भक्तगण पश्चिमी द्वार से प्रवेश करेंगे. वहींं ईशान कोण के द्वार से निकासी की व्यवस्था होगी. इससे भक्तों को जलापर्ण में कोई समस्या नहीं हो. मेला में आने वाले भक्तों के बच्चों के गुम हो जाने पर मंदिर प्रबंधन को माइकिंग कराने की जवाबदेही दी गयी है. इससे बच्चे अपने अभिभावकों को पुन: मिल जाये.
साफ-सफाई नप के जिम्मे: नगर परिषद की ओर से सभी दिनों में मंदिर के अंदर व बाहर साफ-सफाई का काम दिया गया है. फिलहाल मंदिर के पास दो सफाईकर्मी पहले से कार्यरत हैं. जिसके सहारे मंदिर में स्वच्छता का काम किया जा रहा है. इसके अलावा मंदिर के उत्तरी व पूर्वी परिसर के बाहर चलंत शौचालय भी लगायी जायेगी. इससे आने-जाने वाले भक्तों को शौच के लिये इधर-उधर भटकना नहीं पड़े.
मेडिकल शिविर की व्यवस्था: रेडक्राॅस व स्वास्थ्य विभाग की सौजन्य से मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर मेडिकल शिविर लगायी जायेगी. इसमें प्राथमिक चिकित्सा की सभी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. यहां आने-जाने वाले भक्तगणों को इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. मंदिर प्रबंधन की ओर से शिविर के लिये मुख्य द्वार के पास ही जगह दी गयी है. जहां सभी सोमवारी में कैंप लगायी जायेगी.
बाबा का रुद्राभिषेक
सावन की शुरुआत गुरुवार से हो गयी. पहले दिन मंदिर प्रबंधन की ओर से थानेश्वर बाबा का रुद्राभिषेक किया गया. सौ लीटर गंगाजल व दूध से बाबा की विशेष पूजा अर्चना भक्तों ने की. संध्या में बाबा की फूलों से विशेष साज सज्जा की गयी. संध्या आरती को देखने के लिये भक्तगणों की भीड़ गर्भगृह में लगी रही.

Next Article

Exit mobile version