आरपीएफ इंस्पेक्टर पर मुकदमा
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के मुख्य वाणिज्य लिपिक मनोज कुमार ने रेलवे कोर्ट में मुकदमा दायर कर आरपीएफ इंस्पेक्टर एन मांझी समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मियों पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है. घटना सोमवार रात की बतायी गयी है. आरोप है कि घटना के बाद वह जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के […]
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन के मुख्य वाणिज्य लिपिक मनोज कुमार ने रेलवे कोर्ट में मुकदमा दायर कर आरपीएफ इंस्पेक्टर एन मांझी समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मियों पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है. घटना सोमवार रात की बतायी गयी है.
आरोप है कि घटना के बाद वह जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये गये थे,
लेकिन जीआरपी ने प्राथमिकी नहीं ली. उधर , घटना पर इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने बैठक कर विरोध जताया है. मंडलमंत्री विश्व मोहन सिंह ने कहा है कि रेलकर्मी को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन होगा. हालांकि, आरपीएफ इंस्पेक्टर एन मांझी ने कहा कि आरोप गलत है. मनोज बुकिंग से साढ़े छह लाख रुपये चोरी मामले में आरोपित है. कार्रवाई के डर से आरपीएफ पर झूठा आरोप लगा रहा है.
मुकदामा में आरोप है कि कैश चोरी मामले में बचाव के लिए इंस्पेक्टर मनोज से रुपये की मांग कर रहे थे. मनोज ने राशि नहीं दी. आरोप है कि सोमवार शाम जब वह आरएमएस में पत्र गिराने जा रहे थे, तो इंस्पेक्टर व सिपाही अशोक पासवान,अली हसन, अमित कुमार व तीन अज्ञात पुलिस कर्मी ने उन्हें घेर लिया व मारपीट कर उनके साथ लूटपाट कर आरपीएफ के हाजत में बंद कर दिया.
सहकर्मियों के साथ मारपीट व लूटपाट का लगा आरोप
जीआरपी द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करने पर पहुंचे कोर्ट
रेलवे यूनियन ने घटना पर जताया विरोध, कहा करेंगे आंदोलन