यार्ड में लाइट इंजन बेपटरी
इंजन था खराब, दानापुर से मरम्मत के लिए आया था डीजल शेड कुछ देर प्रभावित हुआ समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर परिचालन समस्तीपुर : स्थानीय रेलवे यार्ड में मंगलवार को एक लाइट इंजन बेपटरी हो गया. दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर यातायात प्रभावित हुआ. घटना की सूचना पर वरीय पदाधिकारी मौके पर […]
इंजन था खराब, दानापुर से मरम्मत के लिए आया था डीजल शेड
कुछ देर प्रभावित हुआ समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर परिचालन
समस्तीपुर : स्थानीय रेलवे यार्ड में मंगलवार को एक लाइट इंजन बेपटरी हो गया. दुर्घटना के कारण कुछ देर के लिए समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पर यातायात प्रभावित हुआ. घटना की सूचना पर वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये व बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया. डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया कि लाइट इंजन में कुछ खराबी थी. उसे ठीक करने के लिए दानापुर से समस्तीपुर डीजल शेड ले जाया जा रहा था कि यार्ड में इंजन का दो चक्का पटरी से उतर गया. इससे रेलवे के यातायत पर कोई असर नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए संरक्षा अधिकारी को जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं.
घटना के संबंध में बताया गया है कि लाइट इंजन की खराबी को दूर करने के लिए दानापुर से समस्तीपुर लाया गया था. इंजन को डीजल शेड ले जाया जा रहा था कि उजियारपुर एंड पर क्रॉसिंग के पास इंजन बेपटरी हो गया. इंजन के सामने का दोनों चक्का पटरी से उतर गया. घटना की सूचना पर रेलवे अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. तुरंत साइरन बजाकर बचाव व राहत कार्य टीम के कर्मियों को बुलाया गया. करीब एक घंटे के प्रयास के बाद इंजन को पुन: पटरी पर किया गया. तब जाकर इंजन को मरम्मत के लिए डीजल शेड भेजा गया.
डीआरएम ने दिये जांच के निर्देश
डीआरएम सुधांशु शर्मा ने दुर्घटना के कारणों की जांच का निर्देश दिया है. डीआरएम ने कहा कि संरक्षा अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद दोषी कर्मियों व अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.