महिला बंदी की तबीयत बिगड़ी
समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल कारा में बंद विचाराधीन महिला बंदी की बुधवार को अचानक तबीयत खराब हो गयी. पहले तो उसे कारा अस्पताल में ही भरती कराया गया, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर कारा अधीक्षक के निर्देश पर कारा प्रशासन ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां महिला सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल कारा में बंद विचाराधीन महिला बंदी की बुधवार को अचानक तबीयत खराब हो गयी. पहले तो उसे कारा अस्पताल में ही भरती कराया गया, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर कारा अधीक्षक के निर्देश पर कारा प्रशासन ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां महिला सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में उसका इलाज चल रहा है. बीमार महिला बंदी वारिसनगर थाना क्षेत्र के लवहट्टा निवासी अर्जुन पासवान की 18 वर्षीया पुत्री रेणु कुमारी बतायी जा रही है.
उसे वारिसनगर थानाध्यक्ष ने पति के हत्या के आरोप में एक सप्ताह पूर्व 15 जुलाई को पिता अर्जुन पासवान के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरैरा निवासी धर्मेंद्र पासवान की लवहट्टा स्थित उसके ससुराल में 14 जुलाई की रात फांसी लगा कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को लेकर मृतक के पिता दुखलाल पासवान ने धर्मेंद्र की पत्नी समेत ससुराल के लोगों को आरोपित किया था. घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेणु व उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.