शनिवार की सुबह मंडल कारा सहित रोसड़ा एवं दलसिंहसराय उपकारा में एक साथ हुई छापेमारी
Advertisement
मंडल कारा सहित तीन जेलों में छापा
शनिवार की सुबह मंडल कारा सहित रोसड़ा एवं दलसिंहसराय उपकारा में एक साथ हुई छापेमारी समस्तीपुर : जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने शनिवार की अहले सुबह समस्तीपुर मंडल कारा सहित रोसड़ा एवं दलसिंहसराय उपकारा में एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक बार फिर समस्तीपुर मंडल कारा से […]
समस्तीपुर : जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने शनिवार की अहले सुबह समस्तीपुर मंडल कारा सहित रोसड़ा एवं दलसिंहसराय उपकारा में एक साथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक बार फिर समस्तीपुर मंडल कारा से पुलिस ने एक कैदी के पास से चार सौ रुपये नकद समेत कई प्रतिबंधित सामान बरामद किया है. वहीं दलसिंहसराय उपकारा से छापेमारी के दौरान एक हजार से अधिक रुपये एवं कई आपत्तिजनक सामान मिलने की सूचना है. समस्तीपुर मंडल कारा में छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीओ केडी प्रौज्जवल कर रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार,
शनिवार की अहले सुबह जेल के वार्ड खुलने से पहले ही पुलिस पदाधिकारियों ने छापा मारा. इस दौरान सभी वार्डों की बारिकी से जांच की गयी. सभी कैदियों की तलाशी ली गयी. साथ ही उनके सामान को भी खंगाला गया. इस दौरान कई कैदियों के पास से रुपये, तंबाकू के डिब्बे, ब्लेड, ताश के पत्ते सहित कई प्रतिबंधित सामान मिले. छापेमारी के दौरान सदर डीएसपी तनवीर अहमद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह, सार्जेंट मेजर मिथिलेश कुमार सिंह, एएसआइ मसीर आलम सहित मंडल कारा के अधिकारी व दर्जनों पुलिस के जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement