सरायरंजन में खलिहान से 21 लीटर विदेशी शराब जब्त
सरायरंजन : शराब बंदी के बाद भी शराब व्यसायी खेत, खिलहान एवं बथान में शराब छुपाकर शराब व्यवसायी बेचने को विवश हैं. लेकिन आम लोगों में शराब बंदी की उत्सुकता स्पष्ट नजर आ रही है, जिसका परिणाम है कि खेत खलिहान व बथान जैसी जगहों पर छुपायी गयी बड़ी मात्रा में शराब ग्रामीणों द्वारा गुप्त […]
सरायरंजन : शराब बंदी के बाद भी शराब व्यसायी खेत, खिलहान एवं बथान में शराब छुपाकर शराब व्यवसायी बेचने को विवश हैं. लेकिन आम लोगों में शराब बंदी की उत्सुकता स्पष्ट नजर आ रही है, जिसका परिणाम है कि खेत खलिहान व बथान जैसी जगहों पर छुपायी गयी बड़ी मात्रा में शराब ग्रामीणों द्वारा गुप्त सूचना पर पुलिस को मिल रही है. उसी का परिणाम है कि मुसराघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के वार्ड एक से बुधवार की सुबह मुसरीघरारी थाने की पुलिस ने 21 लीटर विदेशी शराब एक बथान से बरामद की है.
मुसरीघरारी थानाध्यक्ष राजा के अनुसार, गंगापुर गांव के वार्ड एक से रामस्वार्थ राय के पुत्र अजय राय के बथान में शराब होने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर राॅयल स्टेज 750 एमएल की 29 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 16 हजार रुपये बतायी जा रही है. वहीं पुलिस द्वारा शराब को जब्त कर जिला को भेजा गया है. जहां शराब को जांचोपरांत सरकारी खजाने में जमा कर दिया जायेगा.