छात्र को ट्रक ने कुचला
सड़क हादसा. मोहिउद्दीननगर में कोचिंग पढ़ने जा रहा था प्रशांत चालक को बनाया बंधक पदाधिकारी के आश्वासन पर चार घंटे बाद समाप्त हुआ जाम मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मदुदाबाद चौक के निकट मुख्य सड़क पर बुधवार को कोचिंग पढ़ने जा रहे स्कूली छात्र को ट्रक ने कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही छात्र की […]
सड़क हादसा. मोहिउद्दीननगर में कोचिंग पढ़ने जा रहा था प्रशांत
चालक को बनाया बंधक
पदाधिकारी के आश्वासन पर चार घंटे बाद समाप्त हुआ जाम
मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के मदुदाबाद चौक के निकट मुख्य सड़क पर बुधवार को कोचिंग पढ़ने जा रहे स्कूली छात्र को ट्रक ने कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गयी. मृतक छात्र की पहचान प्रशांत कुमार के रूप में की गयी है. घटना से आक्रोशित सैकड़ों छात्र ने महनार-पटोरी-विद्यापतिनगर सड़क को मदुदाबाद के पास आगजनी करते हुए कई जगह जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. पदाधिकारियों के आश्वासन पर चार घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया. वहीं मृतक छात्र के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा. जानकारी के अनुसार,
8वीं कक्षा में पढ़ रहे 12 वर्षीय छात्र प्रशांत कुमार मोगलचक गांव के सुरेश राय का प्रथम पुत्र था. अन्य दिनों की भांति बुधवार को सुबह सात बजे अपने घर से साइकिल से प्रशांत मदुदाबाद स्थित जीएससी पढ़ने जा रहा था. जहां साइंस विजन कोचिंग सेंटर के निकट विपरीत दिशा से आ रहा आलू लदा ट्रक ने साइकिल सवार प्रशांत को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी, जो जहां था वहीं से घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा. सैकड़ों लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी.
दर्जनों की संख्या में छात्र वहां पहुंचकर मारपीट करते महनार-पटोरी-विद्यापतिनगर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. इस बीच प्रखंड के बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ सोहन राम, एसएचओ असगर इमाम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर उग्र बच्चों व अभिभावकों को शांत करने में जुटे रहे. ट्रक चालक को कड़ी सजा व सड़क के जीर्णोद्धार की मांग मांगे जाने पर मामला शांत हुआ. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया. ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया. लगभग चार घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.