मगरदहीघाट से हटा अतिक्रमण

सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने चलाया अभियान समस्तीपुर : शहर में बुधवार को एक बार फिर अतिक्रमणहटाओ अभियान अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों अतिक्रमणकारियों की दुकानें तोड़ दी गयीं और उन्हें खदेड़ दिया गया. अभियान का नेतृत्व समस्तीपुर के सीओ समीर कुमार शरण कर रहे थे. अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भाड़ी संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 12:36 AM

सीओ के नेतृत्व में पुलिस ने चलाया अभियान

समस्तीपुर : शहर में बुधवार को एक बार फिर अतिक्रमणहटाओ अभियान अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों अतिक्रमणकारियों की दुकानें तोड़ दी गयीं और उन्हें खदेड़ दिया गया. अभियान का नेतृत्व समस्तीपुर के सीओ समीर कुमार शरण कर रहे थे. अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर भाड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. अभियान के दौरान पुलिस के कड़े तेवर को देखकर अधिकतर अतिक्रमणकारी खुद अपनी दुकानों को समेट कर भाग खड़े हुए. अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद स्मारक स्थल की भी सफाई की गयी.
साथ ही दोनों पुल के बीच के गड्ढ़े को समतल भी किया गया.
बता दें कि शहर के मगरदहीघाट पुल के दोनों छोर पर अतिक्रमणकारी का कब्ज़ा रहता है. खासकर बाइपास मोड़ पर फल दुकानदारों का कब्ज़ा तो रहता ही है, साथ ही साथ यहां अवैध रूप से ऑटो स्टैंड भी बन गया है, जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. नगर प्रशासन द्वारा समय समय पर अभियान चला कर उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाता है. लेकिन कुछ दिनों में ही फिर से अतिक्रमणकारियों का कब्ज़ा हो जाता है. अतिक्रमण के कारण वाहन चालक के साथ साथ राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version