97 बूथों पर 10 हजार मतदाता डालेंगे वोट

सुबह 7 से 5 बजे तक होगा मतदान समस्तीपुर : पंचायत उप चुनाव के लिये मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गुरुवार को जिला परिषद के साथ ही विभिन्न पदों के लिये मतदान कराये जायेंगे. मतदान को लेेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुबह सात बजे से संध्या पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 12:37 AM

सुबह 7 से 5 बजे तक होगा मतदान

समस्तीपुर : पंचायत उप चुनाव के लिये मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. गुरुवार को जिला परिषद के साथ ही विभिन्न पदों के लिये मतदान कराये जायेंगे. मतदान को लेेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक मतदान होगा. इस चुनाव की खास बात यह है कि इस बार पहली बार मतदान मे इवीएम का उपयोग किया जायेगा. मतदान को लेकर कर्मचारियों को सामग्री वितरण का कार्य प्रखंड मुख्यालय में किया गया.
सौ मीटर की परिधि में सभी दुकानें रहेंगी बंद : जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि की सभी दुकान व प्रतिष्ठानों को मतदान की अवधि के दौरान बंद रखने का आदेश दिया गया. असामाजिक तत्वों पर इसके लिये गहन निगरानी बरतने का आदेश दिया गया है. सभी बूथों पर पीठासीन पदाधिकारी को छोड़कर किसी भी चुनाव कर्मी को मोबाइल साथ लिये जाने पर पाबंदी लगी रहेगी. क्षेत्र को दो जोन में विभाजित किया गया है. दुधपुरा, नीरपुर, कर्पूरीग्राम के लिए इओ देवेंद्र सुमन व शंभूपट्टी, मुसापुर, विक्रमपुर बांदे के लिये डीपीओ आइसीडीएस प्रवीण कुमार को जबाबदेही दी गयी है. इसके अलावा पेट्रालिंग पार्टी की भी तैनाती की गयी है.
यहां होगा मतदान
प्रखंड का नाम निर्वाचन क्षेत्र संख्या
समस्तीपुर जिला परिषद 10 के लिये दुधपुरा, मुसापुर,
शंभुपट्टी, नीरपुर, कर्पुरीग्राम, विक्रमपुर बांदे
चकमेहसी, कल्याणपुर निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10
सोहमा, बिथान निर्वाचन क्षेत्र संख्या 14
भरपुर पटपारा, देसरी कर्रख, विभूतिपुर नि क्षेत्र संख्या 19
दुधपुरा में मतदान केंद्र संख्या 86 से 100
मुसापुर में मतदान केंद्र संख्या 101 से 113
शंभुपट्टी में मतदान केंद्र संख्या 114 से 128
कल्याणपुर में मतदान केंद्र संख्या 141
बिथान में मतदान केंद्र संख्या 93
विभूतिपुर में मतदान केंद्र संख्या 229
अनुमंडल नियंत्रण कक्ष संख्या 06274-222099

Next Article

Exit mobile version