शहर से गायब किराना व्यवसायी पुत्र मुंबई में
एसपी ने किया खुलासा शहर के एक कारोबारी से डेढ़ लाख रुपये लेकर हुआ है फरार मुंबई की एक दवा कंपनी में कर रहा है काम समस्तीपुर : पिछले दिनों शहर से लापता किराना व्यवसायी धर्मनाथ केसरी का पुत्र राजेश कुमार मुंबई में मिला है. उसका अपहरण नहीं हुआ था, वह शहर के एक कारोबारी […]
एसपी ने किया खुलासा
शहर के एक कारोबारी से डेढ़ लाख रुपये लेकर हुआ है फरार
मुंबई की एक दवा कंपनी में कर रहा है काम
समस्तीपुर : पिछले दिनों शहर से लापता किराना व्यवसायी धर्मनाथ केसरी का पुत्र राजेश कुमार मुंबई में मिला है. उसका अपहरण नहीं हुआ था, वह शहर के एक कारोबारी से डेढ़ लाख रुपये लेकर भागा है. वह मुंबई में एक दवा कंपनी में काम कर रहा है. एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि ट्रेन से मुंबई गया है, जिस कारण उसके मोबाइल का टावर लोकेशन बार-बार बदल रहा था. वह मुंबई पहुुंच कर अपना पुराना मोबाइल नंबर बंद कर समस्तीपुर से लिए गये नये नंबर को चालू किया था. वैज्ञानिक जांच में मामले का खुलासा हो गया.
एसपी ने बताया कि राजेश के परिवार के लोगों से बात करा कर संतुष्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि 20 जुलाई को व्यवसायी पुत्र मोहनपुर के लिए निकला था, तब से घर लौट कर नहीं आया है. परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए नगर थाने में आवेदन दिया था.