नप नियोजन इकाई ने जारी की मेधा सूची

समस्तीपुर : नगर परिषद नियोजन इकाई ने माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पड़े सीटों पर नियोजन की प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी कर दी है. मेधा सूची का प्रकाशन वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी इसमें अपना नाम देख सकते हैं. जानकारी के अनुसार, नगर परिषद नियोजन इकाई में संगीत, ललित कला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 6:41 AM

समस्तीपुर : नगर परिषद नियोजन इकाई ने माध्यमिक शिक्षकों के रिक्त पड़े सीटों पर नियोजन की प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी कर दी है. मेधा सूची का प्रकाशन वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी इसमें अपना नाम देख सकते हैं. जानकारी के अनुसार, नगर परिषद नियोजन इकाई में संगीत, ललित कला और नृत्य कला विषयों में माध्यमिक स्कूलों के लिए पद रिक्त हैं. नियोजन प्रक्रिया 2016 के तहत जारी नियोजन की कार्रवाई के पहले चरण में अभ्यर्थियों के आवेदन का मूल्यांकन किया गया है. इसके बाद सभी अभ्यर्थियों के प्राप्त अंक के आधार पर प्रारंभिक मेधा सूची का प्रकाशन किया गया है.

बताया गया है कि संगीत शिक्षकों के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 483 है. वहीं ललित कला विषय में 62 अभ्यर्थियों ने नियोजन के लिए अपना दावा पेश किया है. इसी तरह सबसे कम अभ्यर्थी नृत्य कला विषय में हैं. इस विषय के लिए मात्र आठ अभ्यर्थियों ने ही नगर परिषद नियोजन इकाई के पास आवेदन किया है. वेबसाइट पर अपलोड किये जाने के बाद नियोजन इकाई ने अभ्यर्थियों से इस मेधा सूची में किसी तरह की गड़बड़ी दिखने पर अभ्यर्थियों को आपत्ति के लिए समय दिया है. आवेदक 10 अगस्त तक नगर परिषद नियोजन इकाई के पास जारी इस मेधा सूची के आलोक में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद आपत्तियों का निराकरण किया जायेगा. इसके बाद अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन होगा.
शिक्षक नियोजन
संगीत, ललित कला व नृत्य कला में होगा नियोजन
18 पदों के लिए 553 अभ्यर्थियों ने ठोकी दावेदारी

Next Article

Exit mobile version