पटना के पास केबुल में खराबी, ब्राॅडबैंड सेवा ठप

समस्तीपुर : बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा के फिलहाल दुरुस्त होनेे की उम्मीद कम दिखायी दे रही है. ब्रॉड बैंड सेवा गुरुवार को भी पूरी तरह ठप रही. इसके कारण इंटरनेट सेवा बाधित रही. इस बाबत जिला दूरसंचार केंद्र की ओर से बताया गया कि पटना के पास केबुल कट जाने के कारण उत्तर बिहार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 6:42 AM

समस्तीपुर : बीएसएनएल की ब्रॉडबैंड सेवा के फिलहाल दुरुस्त होनेे की उम्मीद कम दिखायी दे रही है. ब्रॉड बैंड सेवा गुरुवार को भी पूरी तरह ठप रही. इसके कारण इंटरनेट सेवा बाधित रही. इस बाबत जिला दूरसंचार केंद्र की ओर से बताया गया कि पटना के पास केबुल कट जाने के कारण उत्तर बिहार के सभी छह जिलों में ब्रॉड बैंड सेवा ठप हो गयी है. इसका असर समस्तीपुर में भी दिखाई दे रहा है.

सूत्रों की मानें तो बीएसएनएल ब्रॉडबैंड के रिंग को फिर से शुरू करने के लिए इसे उत्तर प्रदेश के माध्यम से जोड़ने की तैयारी में जुटा है. इसके बाद समस्तीपुर के साथ ही आसपास के जिले में भी सेवा बहाल हो सकेगी. वहीं गुरुवार को दिनभर बीएसएनएल की सेवा प्रभावित रही. बीएसएनएल के खराब रहने के कारण अधिकतर सरकारी कार्यालयों में ब्रॉड बैंड सेवा ठप रही.

3जी सेवा आज होगी शुरू
बहादुरपुर में 3 जी सेवा गुरुवार की शाम से फिर से शुरू होने की उम्मीद है. बीएसएनएल के कार्ड में खराबी के कारण 3 जी सेवा विगत सप्ताह से ठप थी. बुधवार को भी सेवा शुरू करने के लिए प्रयास किया गया था. मगर, लाॅगइन नहीं होने के कारण सेवा बहाल नहीं हो सकी थी.

Next Article

Exit mobile version