तराई से सटे इलाकों में अच्छी वर्षा की संभावना
समस्तीपुर : राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 3 जुलाई तक तराई से सटे इलाकों में अच्छी वर्षा की संभावना बन रही है. वहीं सूबे के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है. पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, […]
समस्तीपुर : राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 3 जुलाई तक तराई से सटे इलाकों में अच्छी वर्षा की संभावना बन रही है. वहीं सूबे के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है. पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सीतामढी और शिवहर में वर्षा की संभावना बन रही है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस बीच रहने का अनुमान है. इस दौरान औसतन 6 से 15 किलो मीटर प्रति घंटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है. मौसम के मिजाज को भांपते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने कहा है कि फूलगोभी की अगात किस्में कुंआरी, पटना अर्ली, पूसा कतकी, हाजीपुर अगात, पूसा दिपाली का बीज उथली क्यारियों में गिराने के लिए समय अनुकूल चल रहा है. मिर्च का बीज उथली क्यारियों मे गिरा सकते हैं.
परवल की राजेन्द्र परवल-1, राजेन्द्र परवल 2, एफपी 1, एफपी 3, स्वर्ण रेखा, स्वर्ण अलौकिक, आइआइभीआर 1 आदि किस्मों की रोपनी कर सकते हैं. धान की रोपाई प्राथमिकता के आधार पर संपन्न करने को कहा है. उचांस जमीन में अरहर की बुआई यथाशीघ्र समाप्त कर लें किसान. आम का बगान लगाने का यह समय अनुकुल चल रहा है. बता दें कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32़ 6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 24़ 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.