सरायरंजन में करंट से अधेड़ की मौत
सरायरंजन : थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर मोहल्ले में एक अधेड़ की मौत रविवार को स्पर्शाघात से हो गयी. अधेड़ की पहचान बालेश्वर झा के रूप में की गयी है. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि अधेड़ कुदाली लेकर कुछ कोड़ने गया हुआ था. इसी क्रम में पास के खंभे की चपेट मेें आ […]
सरायरंजन : थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर मोहल्ले में एक अधेड़ की मौत रविवार को स्पर्शाघात से हो गयी. अधेड़ की पहचान बालेश्वर झा के रूप में की गयी है. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि अधेड़ कुदाली लेकर कुछ कोड़ने गया हुआ था. इसी क्रम में पास के खंभे की चपेट मेें आ गया. आनन-फानन में उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.