मगरदही के विक्टर मार्क को मिला एलसीडी टीवी
इस होली भर लो झोली’ लक्की ड्रा के घोषित किये गये विजेता समस्तीपुर : शहर के स्टेशन रोड स्थित ‘प्रभात खबर’ कार्यालय में बुधवार को ‘इस होली भर लो झोली’ लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. इस मौके पर सिटी सेंट्रल स्कूल के एमडी संजीव कुमार पांडेय ने एक साथ रखे हजारों कूपन में से […]
इस होली भर लो झोली’ लक्की ड्रा के घोषित किये गये विजेता
समस्तीपुर : शहर के स्टेशन रोड स्थित ‘प्रभात खबर’ कार्यालय में बुधवार को ‘इस होली भर लो झोली’ लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. इस मौके पर सिटी सेंट्रल स्कूल के एमडी संजीव कुमार पांडेय ने एक साथ रखे हजारों कूपन में से भाग्यशाली विजेताओं का चयन किया. सर्व प्रथम उनके द्वारा निकाले गये कूपन में शहर के मगरदही मोहल्ला के विक्टर मार्क को प्रथम पुरस्कार के रूप में बीस इंच एलसीडी टीवी मिला.
इसके अलावा ढरहा रोसड़ा के संजय कुमार राय को द्वितीय पुरस्कार के रूप में मोबाइल फोन, गौसपुर पश्चिमी दलसिंहसराय की रेणु कुमारी को सैंडविज मेकर, हरपुर बोचहा विद्यापतिनगर के चंदन कुमार राय को शूटिंग शटिंग मिले. वहीं सहियार बुजुर्ग रोसड़ा की अनिता कुमारी व समस्तीपुर शहर के अशोक विहार, चंदना पेट्रोल पंप के पास के भावना प्रियदर्शी को वैक्यूम स्टील फ्लास्क का विजेता चुना गया.
इसके अलावा शहर के धर्मपुर के मो. एजाजुल हक, लगुनिया पटोरी के नीरज कुमार पुष्पम, हलई के नरेश कुमार , पंच भिंडी ताजपुर के दीपक कुमार सिंह, वीआइपी कॉलोनी वार्ड -2 चकलोक मान दलसिंहसराय के प्रह्लाद प्रसाद सिंह, मालदह हसनपुर चीनी मील रोड के सुजीत प्रकाश वर्मा, माधोपुर वारिसनर के पंकज कुमार, उजियारपुर के गुलशन कुमार, कर्पूरी ग्राम के कुमार शिव आनंद व बलाही इलमासनगर, खानपुर की अंजनी कुमारी को बेडसीट का विजेता घोषित किया गया है.
मौके श्री पांयेड ने कहा कि पुरस्कार बड़ा हो अथवा छोटा पुरस्कार पुरस्कार होता है. प्रभात खबर का यह अभियान पाठकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस अखबार की खबर की विश्ववसनीयता ने लोगों के हाथों में प्रभात खबर को पहुंचाया है. लक्की ड्रा के दौरान प्रो हरेकृष्ण चौधरी ने कहा कि गांव गांव में लोगों के हाथों में प्रभात खबर पहुंच गया है. इस मौके परस्थानीय प्रसार प्रतिनिधि अभिषेक कुमार,समाज सेवी पंकज कुमार, छोटू कुमार, अमरेश पाठक, कुमार आंनद, महेश झा, अधिवक्ता महेश प्रसाद सिंह, प्रो. मदन कुमार, डॉ एके सिंह समेत बड़ी संख्या में पाठक उपस्थित थे. प्रसार प्रतिनिधि ने बताया कि पुरस्कार वितरण की तिथि अखबार में प्रकाशित की जायेगी.