profilePicture

युवक को अगवा कर चार दिनों तक पीटा

पुरानी रंजिश में पड़ोसियों ने ही दिया घटना को अंजामप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 3:51 AM

पुरानी रंजिश में पड़ोसियों ने ही दिया घटना को अंजाम

पटोरी थाना क्षेत्र के हुसैनीपुर गांव की घटना
चार दिनों बाद युवक को चोर बता कर किया पुलिस के हवाले
गंभीर हालत में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
समस्तीपुर : जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के हुसैनीपुर गांव में हाजीपुर से आइटीआइ की परीक्षा देकर लौट रहे एक युवक को अगवा कर लगातार चार दिनों तक पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार को परिजनों ने गंभीरावस्था में उक्त छात्र को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मी छात्र हुसैनीपुर गांव के ही दिलीप ठाकुर का पुत्र अमर कुमार ठाकुर बताया जाता है. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. इसे उसके पड़ोसियों ने ही अंजाम दिया है. सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी युवक ने बताया कि वह अपने पिता के साथ कोलकाता में रहता है. 28 जुलाई को आइटीआइ की परीक्षा देने हाजीपुर आया था. परीक्षा देने के उपरांत 29 को वह अपने घर आ रहा था.
बाइक पर बैठा कर किया अगवा
जख्मी ने बताया कि कौआ चौक पर गाड़ी से उतरने के बाद रात के लगभग 10 बजे वह पैदल ही अपने गांव जा रहा था. इसी दरम्यान बिरबीटाओ देव स्थान के समीप शत्रुघ्न चौधरी एवं देवेंद्र चौधरी तीन-चार लोगों के साथ मिलकर चाकू के नोंक पर उसे जबरदस्ती एक बाइक पर बैठाकर एक घर में ले गये. इस दौरान लोगों ने उसी आंखों में पट्टी बांध दी थी. जख्मी के अनुसार आरोपियों ने उससे 50 हजार रुपये भी छीन लिये. उसके पिता ने देनदारी चुकता करने के लिए दिया था.
भूखा-प्यासा रख कर पीटा: इसके बाद लगातार चार दिनों तक भूखा-प्यासा रखकर उसके साथ कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट की. मारपीट के बाद उसे एक बॉक्सनुमा जगह पर बंद कर दिया जा रहा था. बाद में 2 अगस्त की रात उन लोगों ने उसे एक पाया से बांधकर चोर-चोर का शोर मचा दिया. और बाद में पटोरी थाना की पुलिस को बजा कर उसके हवाले कर दिया गया. बाद में ग्रामीणों के पहल पर पुलिस ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए छोड़ दिया. समाचार लिखे जाने तक इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
पड़ोसियों से चल रहा विवाद
पटोरी थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि उस युवक का पड़ोसियों से विवाद चल रहा है. दो अगस्त को कुछ लोगों ने चोरी का आरोप लगा कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन फिर दोनों पक्षों ने ग्रामीणों की पहल पर आपसी समझौता कर लिया. इसके बाद समझौता के आधार पर युवक को मुक्त कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version