क्लास में शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा
काशीपुर स्थित विद्या मंदिर साइंस कोचिंग की घटना समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित विद्या मंदिर साइंस कोचिंग में 12वीं के एक छात्र की लाठी व डंडे से बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र वैनी ओपी के गंगापुर निवासी जगन्नाथ चौधरी का 17 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बताया जाता है. […]
काशीपुर स्थित विद्या मंदिर साइंस कोचिंग की घटना
समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित विद्या मंदिर साइंस कोचिंग में 12वीं के एक छात्र की लाठी व डंडे से बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र वैनी ओपी के गंगापुर निवासी जगन्नाथ चौधरी का 17 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार बताया जाता है. उसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. छात्र की गलती इतनी थी कि क्लास में उसने शिक्षक को जोर से बोलने को कहा था. जख्मी छात्र के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कोचिंग के शिक्षक सुमन कुमार व निदेशक आरके सिंह को नामजद किया गया है.
पुलिस को दिये बयान में जख्मी छात्र ने कहा है कि वह विद्या मंदिर साइंस कोचिंग में पढ़ता है. शनिवार को कोचिंग के शिक्षक सुमन कुमार गणित की क्लास
क्लास में शिक्षक
ले रहे थे. छात्रों की संख्या काफी थी. इसके कारण शिक्षक को माइक पर बोलना पड़ रहा था. इस बीच आवाज कम आने की वजह से वह एक सवाल समझ नहीं पाया व शिक्षक को जोर से बोलने को कहा. इससे शिक्षक आक्रोशित हो गये और क्लास में लाठी मंगाकर उसकी पिटाई की. बाद में उसे कोचिंग के ऑफिस में ले जाया गया, जहां निदेशक आरके सिंह बैठे थे. वहां शिक्षक सुमन कुमार ने उसके कपड़े उतार कर उसकी फिर पिटाई की. पिटाई से वह बेहोश हो गया.
बाद में कोचिंग के कुछ छात्रों ने उसे किसी तरह उठाकर घर पहुंचा दिया, जहां से परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. छात्र के पीठ व कमर पर कई जगह लाठी के गहरे दाग पड़ गये हैं. नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने कहा कि छात्र की बेरहमी से पिटाई की गयी है. पीड़ित छात्र के बयान पर कोचिंग के शिक्षक व निदेशक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन पर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
जोर से बोलने को कहा, तो टीचर को आया गुस्सा