कैंप में ही बंटेगा नियोजन पत्र

-हर हाल में तीन दिनों के अंदर निर्गत करना होगा नियोजन पत्र- समस्तीपुरः जिले में आठ से 17 फरवरी तक उच्चतर, माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षकों को कैंप लगाकर नियोजन पत्र दी जायेगी. वही आठ से 12 फरवरी तक उच्चतर माध्यमिक व माध्यमिक स्कूलों के लिये तथा 13 से 17 फरवरी को जिला स्तर पर नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2014 4:26 AM

-हर हाल में तीन दिनों के अंदर निर्गत करना होगा नियोजन पत्र-

समस्तीपुरः जिले में आठ से 17 फरवरी तक उच्चतर, माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षकों को कैंप लगाकर नियोजन पत्र दी जायेगी. वही आठ से 12 फरवरी तक उच्चतर माध्यमिक व माध्यमिक स्कूलों के लिये तथा 13 से 17 फरवरी को जिला स्तर पर नगर परिषद, नगर पंचायत और पंचायत शिक्षकों का प्रखंड स्तर पर नियोजन पत्र बंटेगा़.

आरडीडीई केकेशर्मा ने बताया कि इस कैंप के माध्यम से उच्चतर माध्यमिक, माध्यमिक व प्रारंभिक विद्यालयों के लिये शिक्षकों को नियोजन पत्र मिलेगा़ कैंप का आयोजन सुबह दस बजे से लेकर शाम चार बजकर तीस मिनट तक किया जायेगा़ नगरपरिषद, नगर पंचायत एवं प्रखंड नियोजन इकाई का कैम्प जिला स्तर पर एवं पंचायत नियोजन इकाई का कैम्प प्रखंड मुख्यालय स्तर पर आहूत किया जायेगा़

जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी से विमर्श कर जिला स्तर पर होने वाले कैंप के लिये स्थान चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है़ स्थल चयन के क्रम में कैंप में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की अनुमानित संख्या, कैम्प के काउन्टर की व्यवस्था, प्रवेश एवं निकासी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है़ जिला एवं प्रखंड स्तर पर आहूत होने वाले कैंप में सम्मिलित होने हेतु संबंधित नियोजन इकाई को जिला पदाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिया जायेगा़

कैंप में नियोजन इकाई के सदस्य सचिव की उपस्थिति आवश्यक होग़े नियोजन पत्र का वितरण कैंप के दिन ही होगा़ किसी भी परिस्थिति में कैंप

तिथि से तीन दिनों के अंदर नियोजनपत्र निर्गत कर दिया जायेगा़ अन्यथासंबंधित नियोजन इकाईके विरुद्घ विधि सम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी़ कैंप स्थल पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की उपस्थिति अपेक्षित है़. कैंप स्थल पर विधि व्यवस्था का समुचित संधारण करने के लिये पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं आरक्षी बल प्रतिनियुक्त होंग़े जिला पदाधिकारी को अनुश्रवण की जिम्मेवारी दी गयी है़.

Next Article

Exit mobile version